प्रणब दा के निधन पर PM मोदी ने पुरानी यादों को साझा कर व्यक्त किया दुख

पूर्ण राष्ट्रपति प्रणब दा ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो पीएम मोदी ने पुरानी यादें साझा करके उन्हें याद किया..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 31, 2020, 11:28 PM IST
    • प्रणब मुखर्जी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
    • पुरानी तस्वीरों को साझा कर प्रणब दा को किया याद
प्रणब दा के निधन पर PM मोदी ने पुरानी यादों को साझा कर व्यक्त किया दुख

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. हर कोई इस खबर को सुनकर तकलीफ में है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री ने भी प्रणब दा के निधन पर शोक जताते हुए उनके साथ की यादों को साझा किया.

PM मोदी ने ऐसे शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि "भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक, उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. एक विद्वान सम उत्कृष्टता, एक राजनीतिज्ञ, जो राजनीति के क्षेत्र में और समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसित था."

PM मोदी ने अपने अगले ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति के योगदान का जिक्र करते हुए लिखा कि "भारत के राष्ट्रपति के रूप में, श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को आम नागरिकों के लिए और भी अधिक सुलभ बनाया. उन्होंने राष्ट्रपति के घर को सीखने, नवाचार, संस्कृति, विज्ञान और साहित्य का केंद्र बनाया. प्रमुख नीतिगत मामलों पर उनकी बुद्धिमान सलाह मेरे द्वारा कभी नहीं भुलाई जाएगी."

इसके अलावा पीएम मोदी ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि "मैं 2014 में दिल्ली में नया था. डे 1 से, मुझे श्री प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिला. मैं हमेशा उसके साथ अपनी बातचीत को संजोता रहूंगा. पूरे भारत में उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम् शांति।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, तो उस वक्त उन्हें प्रणब दा ने ही बतौर राष्ट्रपति शपथ दिलाई थी. ऐसे में उनके साथ बिताए पल को साझा करते पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

इसे भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति Pranab Mukharjee का अस्पताल में निधन

ट्रेंडिंग न्यूज़