Cyclone Yaas Live Update: ओडिशा-बंगाल से टकराया चक्रवात यास, घरों में घुसा पानी और कई पेड़ गिरे

Cyclone Yaas Live Update: यास तूफान भीषण चक्रवात में बदल चुका है. ओडिशा के भद्रक में समुद्र तट से चक्रवाती तूफान यास टकराया. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. 140 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है. 8 राज्यों में अलर्टआपको इस तूफान से जुड़ा पल-पल का अपडेट इस रिपोर्ट के जरिए दे रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2021, 07:02 PM IST
  • समुद्र तट से टकराया चक्रवाती तूफान यास
  • 140 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है हवा
Cyclone Yaas Live Update: ओडिशा-बंगाल से टकराया चक्रवात यास, घरों में घुसा पानी और कई पेड़ गिरे
Live Blog

26 May, 2021

  • 18:58 PM

     पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर में यास तूफान सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है. इन जिलों का 28 और 29 मई को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हवाई निरीक्षण करेंगी.  

  • 18:53 PM

    NDRF के जवान पूरी मेहनत से लोगों को तूफान से बचाने में लगे हैं.

     

    NDRF ने जानकारी दी है कि उसने आज सुपर साइक्लोन यास के दौरान पूर्वी मेदिनीपुर जिले के सटिलपुर गांव में झील में डूबने से तीन लोगों को बचाया.

  • 18:39 PM

    पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और भारी बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला.

     

    बंगाल में सेना के जवान पूरी मशक्कत कर रहे हैं और बाढ़ में फंसे लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं. 

  • 18:34 PM

    ओडिशा विशेष राहत आयुक्त प्रदीप के जेना ने कहा है कि चक्रवाती तूफान यास ने लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

     

    यह सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हुआ और लगभग 1 बजे शांत. कलेक्टर बालासोर और भद्रक से मिली जानकारी के मुताबिक सभी तटीय क्षेत्रों में हवा थम गई है. 

    ओडिशा में तूफान के चलते भारी बारिश से भद्रक जिले में जमुनाखेड़ी रोड क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क बहाली का काम चल रहा है.

  • 15:11 PM

    3 से 6 घंटे तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और आंध्रप्रदेश में यास तूफान का असर रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की.

  • 15:10 PM

    ओडिशा के तट से यास तूफान टकराया. बालासोर से 20 किलोमीटर दूर 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तबाही मचाई.

  • 15:10 PM

    यास तूफान के चलते पश्चिम बंगाल के मेदिनापुर में गाड़ियां तहस-नहस, इलाके में चारों तरफ पानी भरा.

  • 15:10 PM

    पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में  यास तूफान के चलते लैंडफॉल शुरू हो गया. भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही.

  • 15:10 PM

    कोलकत्ता वासियों से सीएम ममता बनर्जी की घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की. साइक्लोन के साथ बवंडर आ सकता है.

  • 15:09 PM

    पश्चिम बंगाल के मेदिनापुर के ग्रामीण इलाकों में NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ. लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

  • 15:09 PM

    पश्चिम बंगाल के दीघा घाट पर 'यास' तूफान का सबसे ज्यादा असर देखा गया. समंदर में उंची लहरें उठ रही हैं, आस-पास के इलाके में समंदर का पानी फैला.

  • 14:38 PM

    Cyclone Yaas ने लैंडफॉल की प्रक्रिया पूरी कर ली है. बारिश कल तक जारी रहेगी. मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे कल सुबह तक उद्यम न करें क्योंकि समुद्र की स्थिति खराब होने वाली है: उमाशंकर दास, वरिष्ठ वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर

  • 13:53 PM

    ओडिशा: पारादीप घाट पर मछली पकड़ने वाली नौकाएं Cyclone Yaas के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं.

  • 13:45 PM

    ओडिशा पुलिस ने बताया कि जगतसिंहपुर ODRAF (ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स) की टीम पारादीप नगर क्षेत्र में सड़कों की सफाई कर रही है.

  • 13:13 PM

    झारखंड में  Cyclone Yaas के मद्देनजर रांची में मौसम में बदलाव आया है. आईएमडी के अनुसार, राज्य में आज और कल भारी से बहुत भारी वर्षा होगी और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होगी.

  • 12:58 PM

    Cyclone Yaas ने आज सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक बालासोर से लगभग 20 किमी दक्षिण में उत्तर ओडिशा तट को 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार किया. इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और बालासोर से लगभग 15 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में उत्तर तटीय ओडिशा पर सुबह 11:30 बजे केंद्रित हो गया: आईएमडी

  • 12:44 PM

    आईएमडी डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि 'बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आज और कल कहीं-कहीं भारी वर्षा से लेकर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. असम और मेघालय में आज अलग-अलग भारी बारिश की संभावना.'

  • 12:44 PM

    मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि 'पश्चिम बंगाल में आज अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. झारखंड में आज और कल भारी से बहुत भारी वर्षा होगी, अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होगी.'

  • 12:42 PM

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि Cyclone Yaas बालासोर के दक्षिण में ओडिशा सीमा पार कर रहा है. कल सुबह झारखंड पहुंचेगा. पिछले 24 घंटों में ओडिशा में भारी से बेहद भारी बारिश हुई है. उत्तर ओडिशा और तटीय ओडिशा में आज भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है.

  • 11:24 AM

    पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में अशांत समुद्र और तेज हवाएं देखी गईं. सुबह 9.30 बजे Cyclone Yaas बालासोर (ओडिशा) से लगभग 30 किमी. दक्षिण-दक्षिण पूर्व में है. आईएमडी के अनुसार, तूफान की वर्तमान तीव्रता 130-140 किमी प्रति घंटे है.

  • 09:50 AM

    पश्चिम बंगाल में 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. तेज बारिश के बीच हाइटाइड ने मुसीबत बढ़ाई.

  • 09:47 AM

    बंगाल के दीघा में समंदर में 6 मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं. लोगों को समंदर से दूर रहने की सलाह दी गई है.

  • 09:42 AM

    पश्चिम बंगाल के दीघा में तूफानी बारिश तेज हो गई है. सड़कों पर तीन-चार फीट तक पानी जमा हो गया. लोगों के घरों में पानी घुसा. कई इलाकों में पेड़ भी गिरे, रिहायशी इलाके में तेजी से पानी घुस रहा है.

  • 09:37 AM

    भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ये जानकारी दी है कि लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई.

  • 09:35 AM

    पश्चिम बंगाल: पूर्वी मिदनापुर में न्यू दीघा सी बीच के साथ समुद्र का पानी रिहायशी इलाकों में प्रवेश करता है. अति भीषण चक्रवाती तूफान यास बालासोर (ओडिशा) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था. आईएमडी का कहना है कि लैंडफॉल प्रक्रिया सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हो गई है.

  • 09:09 AM

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद हालात नजर बनाए हुए हैं. जबकि राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी कोलकाता में मौसम विभाग के दफ्तार में जाकर तैयारियों की जानकारी ली.

  • 09:08 AM

    प्रभावित राज्यों में NDRF की 109 टीमें में तैनात की गईं हैं. जिसमें बंगाल में 35 टीमें, और ओडिशा में 52 टीमें तैनात हैं.

  • 09:07 AM

    बंगाल के 14 जिलों के 10 लाख लोगों को 4 हजार राहत शिविरों में पहुंचाया गया. सिर्फ पूर्वी मिदनापुर से ही 1.50 लाख लोग को 802 राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.

  • 09:05 AM

    यास तूफान के देखते हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़े पैमाने पर लोगों को समंदर किनारों से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

  • 09:04 AM

    यास तूफान से पहले हुई बारिश की वजह से पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है. बंगाल के उत्तर 24 परगना में बारिश और तेज हवाओं की वजह से लोगों के घर टूट गए हैं. कई लोगों को चोट भी आई है.

  • 09:03 AM

    यास तूफान के समुद्री तट से टकराने से पहले काफी नुकसान हुआ है. बंगाल में सीएम ममता बनर्जी खुद हालात पर नज़र रख रही हैं.

  • 08:59 AM

    मौसम विभाग से मुताबिक तूफान का असर ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार समेत 8 राज्यों पर होना तय है.

  • 08:59 AM

    यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में दीघा सी बीच के आसपास सेना को तैनात किया जा रहा है. ऐहतियाती उपायों के तहत दीघा में सेना को तैनात किया गया है. 60 सैनिकों की टीम तैयार है.

  • 08:57 AM

    ओडिशा के बालासोर के दक्षिण और धामरा पोर्ट के उत्तर में तट से टकरा सकता है. जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर में 150-160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने की आशंका है.

  • 08:57 AM

    आज तूफान के पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तट को छूने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी में बनने वाला यास तूफान ओडिशा से एंट्री करेगा.

  • 08:56 AM

    पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय इलाकों पर चक्रवाती तूफान 'यास' का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान यास के तीव्र चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका जताई है.

  • 08:54 AM

    तूफान की गंभीरता को देखते हुए भुवनेश्वर एयरपोर्ट गुरुवार सुबह 5 बजे तक के लिए बंद किया गया. ओडिशा में NDRF की 52 और बंगाल में 45 टीम तैनात हैं.

  • 08:54 AM

    उड़ानों पर भी यास तूफान का असर देखने को मिल सकता है. सुबह साढ़े 8 से शाम 7 बजकर 45 मिनट तक कोलकाता एयरपोर्ट बंद रहेगा.

  • 08:52 AM

    बंगाल-ओडिशा के कई इलाकों में बारिश जारी है. आज तूफान यास धमरा बंदरगाह से टकराएगा. यूपी- बिहार समेत कई राज्यों में भी अलर्ट जारी किया गया है. करीब 8 राज्यों पर असर दिखेगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़