नई दिल्ली: बीसीसीआई को विश्व में सबसे अमीर और वर्चस्व वाला क्रिकेट बोर्ड माना जाता है. बीसीसीआई के पास दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल के लिए ढाई महीने की विंडो रखी है.
इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टिप्पणी की है. उन्होंने खुलेआम भारत की ताकत को स्वीकार करते हुए कहा कि बीसीसीआई के आगे पूरी दुनिया झुकती है. क्रिकेट में भारत जो चाहे वो कर सकता है और अपनी हर मांग मनवाने में भी सक्षम है.
क्रिकेट में जो भारत चाहेगा वही होगा- अफरीदी
शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत का इतना दबदबा है कि वो लीग के लिए इतना बड़ा समय निकाल सकता है. सभी चीजें बाजार और अर्थव्यवस्था के सामने झुक जाती हैं.
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि भारत इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है और वो जो भी कहेंगे, वो होगा. यह सब बाजार और अर्थव्यवस्था पर निर्भर है. भारत क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है. वो जो भी कहेगा, वो होगा.
दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग बना आईपीएल
बीसीसीआई को हाल ही में ऐतिहासिक सफलता आईपीएल मीडिया राइट्स में मिली. आईपीएल के पांच साल के मीडिया राइट्स 6.02 बिलियन डॉलर (48,390 करोड़ रुपये) में बेचे गए थे. आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग में दूसरे नंबर पर आ गई है. आईपीएल से बीसीसीआई को अब दुनिया के बाकी क्रिकेट बोर्ड से सबसे ज्यादा कमाई होगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार अपने देश की आर्थिक हालत के बिगड़ने की वजह से बर्बादी की ओर जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा खुद स्वीकार कर चुके हैं कि भारत जब चाहे पाकिस्तान क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद कर सकता है. हालांकि भारत द्विपक्षीय रिश्ते मधुर रखने पर विश्वास करता है.
ये भी पढ़ें- सचिन, सहवाग के दौर को छोड़कर किस वक्त को द्रविड़ ने बताया भारतीय क्रिकेट का बेहतरीन समय
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.