Corona Vaccine: वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में क्या सावधानियां बरतें

कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में आपको कुछ बातों का आवश्यक रूप से पालन करना चाहिए. आइए जानते हैं क्या हैं ये आवश्यक सावधानियां  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 9, 2021, 12:17 PM IST
  • जानिए किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए वैक्सीन
  • वैक्सीन लगवाने के बाद आ सकते हैं दुष्प्रभाव
Corona Vaccine: वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में क्या सावधानियां बरतें

नई दिल्ली: देश में अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. एक मार्च से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. 

कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रूप से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है.

कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में क्या करना चाहिए, इसे लेकर लोगों के बीच कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में आपको किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. 

वैक्सीन लगवाने से पहले किन बातों का रखें ध्यान

अगर आप वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं, तो कुछ खाना खाकर अवश्य जाएं. खाली पेट वैक्सीन लगवाने की गलती न करें. 

अगर आप किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित हैं और उसके लिए दवाइयों का सेवन करते हैं, तो दवाईयां खाकर ही वैक्सीन लगवाने जाएं.

अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो वैक्सीन लगवाने से पहले इसकी जानाकारी स्वास्थ्यकर्मी को अवश्य दें. 

अगर आप को किसी भी चीज से एलर्जी है, तो आपको कोरोना वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए.

यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: अब इन किसानों को नहीं मिलेगा किसान सम्मान निधि का फायदा

वैक्सीन लगवाने के बाद क्या सावधानी बरतें

वैक्सीन लगने के बाद आपको वैक्सीनेशन सेंटर में कुछ देर निगरानी में रखा जाता है, इसलिए वैक्सीन लगने के बाद सेंटर से निकलने में किसी तरह की जल्दबाजी न करें.

वैक्सीन लगवाने के बाद आपके अंदर बुखार, जुकाम और सिरदर्द जैसे सामान्य दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं.

इसके अलावा आपको थोड़ी थकान भी महसूस हो सकती है , इसलिए वैक्सीन लगवाने के बाद थोड़ा आराम करने का प्रयास करें.

वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम 45 दिनों तक आपको शराब अथवा किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन करना चाहिए. 

वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए. 

यह भी पढ़िए: UGC NET 2021 परीक्षा आवेदन की आज आखिरी तारीख, जल्द करें अप्लाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़