Delhi PRS Update: भारतीय रेलवे ने एक अहम जानकारी दी है. अगर आप ट्रेन की टिकट बुक करना चाहते हैं या कैंसिल करना चाहते हैं तो जल्द ये काम कर लें क्योंकि आज कुछ घंटों के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) बंद रहेगा.
लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए उत्तर रेलवे ने पहले ही जानकारी दे दी है. तकनीकी कारणों से उत्तर रेलवे शनिवार रात को दिल्ली और आस-पास के लोगों के लिए दिल्ली पीआरएस सिस्टम को कुछ घंटों के लिए बंद रखेगा. अगर आप ट्रेन रिजर्वेशन कराना चाहते हैं तो पहले ही टाइमिंग के बारे में जान लें.
कब बंद रहेंगी सेवाएं?
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार तकनीकी कारणों से दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं, रिजर्वेशन, कैंसलेशन, चार्टिंग, पूछताछ (139 और काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग सभी बंद रहेंगी. इसका समय शनिवार मध्य रात्रि निर्धारित किया गया है.
उत्तर रेलवे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नई दिल्ली में 10 और 11 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि को 2.30 घंटे के लिए दिल्ली पीआरएस सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द रहेंगी. दिल्ली पीआरएस में ऑनलाइन-ऑफलाइन रिजर्वेशन और 139 पीएनआर पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी.
देश के पांच शहरों से पीआरएस सेवाएं संचालित होती हैं. इनमें से एक दिल्ली पीआरएस है. इस तरह दिल्ली और आस-पास के कई राज्यों में बुकिंग दिल्ली पीआरएस के जरिए होती है. इस वजह से इन सभी जगहों पर सभी तरह की रिजर्वेशन संबंधी सेवाएं बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- Ration Card: बंद हो जाएगा आपका राशन! अगर चाहिए फ्री दाल चावल तो जल्द करें ये काम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.