Weather Update: दिल्ली NCR में चिपचिपी गर्मी के बीच छाए रहेंगे मेघ, इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश

Weather Update: हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा. आज ( 20 अगस्त 2024) भी इन इलाकों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Aug 20, 2024, 07:19 AM IST
  • उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट
  • राजस्थान में हो सकती है हल्की बारिश
Weather Update: दिल्ली NCR में चिपचिपी गर्मी के बीच छाए रहेंगे मेघ, इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश

नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR में चिपचिपी और उमस भरी गर्मी के बीच आज मंगलवार 20 अगस्त 2024 को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके अलावा 21 और 22 अगस्त 2024 को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है. वहीं 23 से 25 अगस्त 2024 तक हल्की बारिश रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री तक जा सकता है.

उत्तराखंड में बारिश को लेकर अलर्ट 
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर 2 दिन का अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक बागेश्वर, देहरादून और पिथौरागढ़ में सोमवार ( 19 अगस्त 2024) और मंगलवार ( 20 अगस्त 2024) को भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के डायरेक्टर विक्रम सिंह ने जिन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है वहां के लोगों से सावधानी बरतने और नदी-नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है. बता दें कि उत्तराखंड में 20- 22 अगस्त 2024 तक बारिश का येलो अलर्ट के साथ ही ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. 

राजस्थान में भी मेहरबान हुआ मॉनसून 
राजस्थान के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले हफ्तों में कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक सोमवार ( 19 अगस्त 2020) को सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. नाथद्वारा में 58mm के साथ सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. बूंदी के नैनवा में 29mm और सवाई माधोपुर में 30mm बारिश हुई.  

हिमाचल प्रदेश में जारी रहेगी बारिश 
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगिट बालटिस्तान और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी रहेगा. आज ( 20 अगस्त 2024) भी इन इलाकों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 20- 21 अगस्त 2024  को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 22 अगस्त 2024 को मौसम साफ रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और गिलगिट बालटिस्तान की तरफ 20 से 22 अगस्त 2024 तक मौसम साफ रह सकता है. 

यह भी पढ़िएः डर के मारे आपको भी लगती है ज्यादा भूख? जानें क्या है Stress Eating और इसके बचाव

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़