नई दिल्ली: पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट की गुंजरांवाला की रैली के बाद से पाकिस्तानी सेना और जनरल बाजवा की नींद उड़ गई है...ये पहली बार है जब पाकिस्तान में पद पर बैठे किसी सेनाध्यक्ष पर सीधे इतने गंभीर और बड़े आरोप लगे हैं...पाकिस्तान में सेना और पुलिस के बीच ठन गई है. आरोप लगे हैं पाकिस्तानी सैनिकों ने सिंध के पुलिस प्रमुख का अपहरण कर लिया, जिसके चलते सेना प्रमुख को मामले की जांच के आदेश देने पड़े हैं. हालांकि ये आदेश उन्होंने पाकिस्तान में फैले भारी तनाव के कारण दबाव में आकर दिए हैं.
मरियम नवाज ने उड़ाई इमरान खान की नींद
उल्लेखनीय है कि पंजाब के गुंजरावाला कि रैली में नवाज शरीफ,मरियाम नवाज और फजल-उर-रहमान ने सीधे तौर पर बाजवा को निशाना बनाया था....इसलिए बाजवा ने पंजाब के आई जी से मरियम नवाज के पति कैप्टन सफदर को गिरफ्तार करने को कहा...लेकिन जब आईजी पंजाब ने ऐसा करने से इंकार किया तो अल सुबह 4 बजे सेना के जवानों ने आईजी को अगवा कर लिया...और उन्हें सेना के सेक्टर हेडक्वार्टर ले जाया गया....यहां पंजाब पुलिस के कई और अधिकारियों को भी किडनैप कर लाया गया था...जिसके बाद जबरदस्ती कैप्टन सफदर की गिरफ्तारी के ऑर्डर निकलवाए गए...और उन्हें होटल का दरवाजा तोड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया....
क्लिक करें- Bihar Election:लालू की बहू ने छुए Nitish के पैर,उसी रैली में नारेबाजी सुनकर भड़के CM
इसके विरोध में बिलावल भट्टो ने पीसी की ..और गिरफ्तारी की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी....जिसके बाद पहली बार बाजवा ने बिलावल भुट्टो को फोन कर बताया कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं...कहा जा रहा है कि इसी बातचीत के दौरान बाजवा ने बिलावल को बड़ा ऑफर दिया है.... ऐसे में बाजवा ने अब पीडीएम को तोड़ने के लिए दो तरफा वार किया है...एक तरफ तो बाजवा ने नवाज शरीफ और मरियन नवाज को सीधे सेना के दम पर कुचलने का प्लान बनाया है...तो वहीं दूसरी तरफ बिलावल भुट्टो को एक बड़ा ऑफर देकर उन्हें अपने खेमें में करने की कोशिश की है..
पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात
इस्लामाबाद के सूत्रों ने बताया है कि विपक्षी दलों, पुलिस और सेना (Pakistan army ) के बीच चल रही तनातनी के साथ पाकिस्तान में तेजी से गृह युद्ध (civil war) जैसी स्थिति बन रही है. सिंध पुलिस ने सोमवार को मरयम नवाज शरीफ के पति और पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को कराची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
क्लिक करें- क्या रोटी के लिए मोहताज होने वाला है पाकिस्तान?
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरपर्सन बिलावल भुट्टो-जरदारी ने एक ट्वीट में इस घटना के बारे में सेना और आईएसआई पर आरोप लगाए थे. इसके बाद पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सफदर अवान की गिरफ्तारी की जांच के आदेश दिए.
पाकिस्तानी मीडिया ने बिलावल के हवाले से कहा है कि सफदर की गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले सिंध के पुलिस प्रमुख का पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया विंग ने अपहरण कर लिया था. इतना ही नहीं बिलावल ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सिंध पुलिस पर सफदर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव डाला था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234