नई दिल्लीः कोरोना का कहर बिल्कुल भी नहीं थम रहा है. बल्कि इससे अभी तक बड़ी हस्तियां-राजनेता और वीआईपी संक्रमित हो रहे हैं. दुनिया भर में तालाबंदी का आलम है और भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. जानकारी के मुताबिक रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने कहा है कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यानी कई राजनेताओं के बाद अब रूस के प्रधानमंत्री तक भी कोरोना की आंच पहुंच गई है.
उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव संभालेंगे कार्यभार
प्रथम उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव अस्थायी रूप से मिशुस्तीन की जगह कार्यभार संभालेंगे. हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि वह प्रमुख मुद्दों को लेकर संपर्क में रहेंगे. जनवरी में 54 वर्षीय मिशुस्तीन को प्रधानमंत्री नामित किया गया था. एक वीडियो कॉल के दौरान, पुतिन ने आशा व्यक्त की कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित रूसी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिशुस्तीन नीतियां बनाने को लेकर होने वाली बैठकों में भाग लेते रहेंगे.
Russian Prime Minister Mikhail Mishustin says he has tested positive for #Coronavirus: AFP news agency (File pic) pic.twitter.com/NDG2LnwRjN
— ANI (@ANI) April 30, 2020
रूस में, प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के मामले को देखते हैं और राष्ट्रपति को रिपोर्ट करते हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन आखिरी बार प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से कब मिले थे. महामारी के फैलने के बाद से पुतिन अधिकारियों के साथ ज्या्दातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही संपर्क करते हैं.
सेल्फ आईसोलेशन पर गए प्रधानंमत्री
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है. संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि 'मैं खुद को आईसोलेट कर रहा हूं और डॉक्टरों की सलाह मान रहा हूं. ये मेरे सहयोगियों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी है.' टेलीवाइस्ड मीटिंग के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि जो मिशुस्तिन को हुआ है वह किसी को भी हो सकता है.
कोरोना पर आपात बैठक बुलाकर मात्र लकीर पीट रहा WHO
जनवरी में बने हैं प्रधानमंत्री
मिखाइल मिशुस्तिन 54 साल के हैं और जनवरी में ही उन्होंने रूस के प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया है. मिशुस्तिन रूस की कोरोना वायरस से लड़ाई में अहम भूमिका अदा कर रहे थे. रूस में अब तक कोरोना वायरस के 106,498 केस सामने आए हैं. जबकि 1,703 लोगों की अब तक कोविड-19 के चलते मौत हो चुकी है.
आ रहे हैं तिरुमूर्ति, यूनाइटेड नेशन्स से अकबरुद्दीन की विदाई