1 अगस्त से महंगी होगी Hyundai Motor की कार, जानें कितना बढ़ सकता है दाम
Advertisement
trendingNow1554844

1 अगस्त से महंगी होगी Hyundai Motor की कार, जानें कितना बढ़ सकता है दाम

हुंडई मोटर देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है. वर्तमान में कंपनी के 10 मॉडल हैं.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: वाहन दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपने कार मॉडल्स की कीमतों में एक अगस्त से 9,200 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी. हुंडई मोटर इंडिया (एचएमआईएल) के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी निवेश लागत में बढ़ोतरी की वजह से होगी. यह वृद्धि सरकार की तरफ से कारों में नए सुरक्षा नियमन को शामिल करने की वजह से हुई है. कंपनी ने एक बयान में कहा, "नई कीमतें एक अगस्त 2019 से सभी मॉडलों पर प्रभावी हो जाएंगी."

देश में एचएमआईएल दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है. वर्तमान में कंपनी के 10 मॉडल हैं. इसमें सैंट्रो, ग्रैंड आई10, एलीटआई 20, एक्टिव आइ 20, एक्सेंट, वरना, एलेंटरा, वेन्यू, क्रेटा और टक्सन शामिल हैं.

Trending news