Bihar B.Ed CET 2024: 25 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, जानें पूरा काउंसलिंग शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12337181

Bihar B.Ed CET 2024: 25 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, जानें पूरा काउंसलिंग शेड्यूल

Bihar B.Ed CET 2024: राज्य के 325 सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों की 34,700 सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग की पहली मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी होने जा रही है.

Bihar B.Ed CET 2024: 25 जुलाई को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट, जानें पूरा काउंसलिंग शेड्यूल

Bihar B.Ed CET 2024 Counselling: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU), दरभंगा ने 2024 में आयोजित बीएड जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट 8 जुलाई को जारी कर दिया गया था. इसके बाद परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी. सफल आवेदकों को काउंसलिंग के लिए बिहार बीएड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in./ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एलएनएमयू ने बिहार बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जुलाई से शुरू कर दिया था, जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जुलाई है. बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी होने जा रही है. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों के नाम होंगे.

राज्य के 325 सरकारी और प्राइवेट बीएड कॉलेजों की 34,700 सीटों पर एडमिशन के लिए चॉइस फिलिंग होगी. चॉइस फिलिंग के दौरान अभ्यर्थी मिनिमम तीन और अधिकतम नौ कॉलेजों को सेलेक्ट कर सकते हैं. साल 2024 में आयोजित बीएड जॉइंट एंट्रेस एग्जाम में कुल 1,80,050 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. काउंसलिंग के लिए अनरिजर्वड कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, महिला, ईडब्ल्यूएस और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी-एसटी को इसके लिए 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

बिहार के सभी 343 कॉलेजों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 25 जुलाई को जारी होगी. 26 से 9 अगस्त तक अभ्यर्थी अलॉट कॉलेजों में सहमति देकर 3000 रुपये का आंशिक एडमिशन शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे. इसके बाद 26 जुलाई से 10 अगस्त तक अभ्यर्थियों को अपने अलॉटेड कॉलेजों से अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना होगा. 

दूसरी मेरिट लिस्ट 13 अगस्त को जारी की जाएगी. इसके आधार पर अभ्यर्थी 14 से 25 अगस्त तक अलॉटेड कॉलेजों के लिए अपनी सहमति देंगे. इसके बाद 14 से 27 अगस्त तक अलॉट कॉलेजों में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

वहीं, तीसरी मेरिट लिस्ट 29 अगस्त को जारी की जाएगी. अभ्यर्थी 30 से 9 सितंबर तक अलॉटेड कॉलेज में नामांकन के लिए सहमति देंगे. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का तीसरा राउंड 30 अगस्त से 7 सितंबर तक निर्धारित किया गया है.

बिहार बीएड के लिए उपस्थित 94,392 पुरुष अभ्यर्थियों में से 91,832 पास हुए हैं और इसी तरह 95,176 महिला अभ्यर्थियों में से 88,218 ने परीक्षा पास की है.

Trending news