खून की उल्टी होने के बावजूद जब शतकीय पारी खेल कर युवराज सिंह ने भारत को बनाया था विश्व विजेता
Advertisement

खून की उल्टी होने के बावजूद जब शतकीय पारी खेल कर युवराज सिंह ने भारत को बनाया था विश्व विजेता

वर्ल्ड कप 2011 टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने 362 रनों के साथ-साथ 15 विकेट अपने नाम किए थे. युवराज सिंह को लाजवाब प्रदर्शन के लिए विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था

युवराज ने इस मैच में शतक लगाने के साथ साथ 3 विकेट भी अपने नाम किए.(फाइल फोटो)

नई दिल्लीः 1983 के बाद भारत को दूसरा वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 40 टेस्‍ट और 304 वनडे खेलने वाले युवराज ने कहा कि ये मेरे लिए बेहद भावुक पल है. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, '' 25 वर्षों तक 22 गज की पिच पर और तकरीबन 17 वर्षों तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है. अपने जीवन के अहम निर्णय लेने के समय उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने मुझे जीवन में बहुत कुछ सिखाया है.

World Cup 2019: एलईडी लगी गिल्लियों ने बढ़ाई खिलाड़ियों की चिंता, फाइनल मैच को लेकर कप्तान हो रहे परेशान

युवराज सिंह एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने करियर में हमेंशा ही क्रिकेट को प्राथमिकता दी और हर एक मुश्किल दौर में भारत को जीत दिलाई. युवराज सिंह ने ऐसे समय में संन्यास से ऐलान की घोषणा की है जब भारत विश्व कप के मैच खेल रहा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. युवराज इस बार विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन 2011 में वर्ल्ड कप दौरे में वे एक प्रमुख खिलाड़ी थे. वर्ल्ड कप 2011 टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने 362 रनों के साथ-साथ 15 विकेट अपने नाम किए थे. युवराज सिंह को लाजवाब प्रदर्शन के लिए विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. युवराज सिंह ने जो करियर के प्रति जो प्रतिबद्धता दिखाई है वह सभी खिलाड़ियों के लिए एक मिशाल है.

World Cup 2019: प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने स्टीव स्मिथ से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला

वर्ल्ड कप 2011 में वेस्ट इंडीज के साथ हुए एक मैच में उन्हें खून की उल्टियां हो रही थीं, बावजूद इसके वे मैदान में बने रहे और 113 रन की शानदार पारी खेली. जब युवी मैदान पर आए थे तब इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 51 रन था. युवराज ने इस मैच में शतक लगाने के साथ साथ 3 विकेट भी अपने नाम किए. युवराज को इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया.

जब धोनी ने जड़ा छक्का बीच पिच में 'फ्रीज' हो गए कोहली, ये है World Cup 2019 का Viral Moment

युवराज सिंह की महानता को इसी बात से समझा जा सकता है कि अपनी तकलीफ को दरकिनार करते हुए उन्होंने टीम का साथ दिया और भारत को जीत दिलाई . आज युवराज ने क्रिकेट को अलविदा जरूर कह दिया लेकिन क्रिकेट उन्हें कभी नहीं भुला सकता. वो हमेंशा ही अपने बेहतर खेल के लिए जाने जाएंगे.

Trending news