'खूबसूरती' की वजह से एक्ट्रेस के हाथ से निकली फिल्में, बोलीं- 'अगर आप खूबसूरत नहीं हैं तो...'
Advertisement
trendingNow12297083

'खूबसूरती' की वजह से एक्ट्रेस के हाथ से निकली फिल्में, बोलीं- 'अगर आप खूबसूरत नहीं हैं तो...'

Neha Sharma on Lost Films: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने अपनी खूबसूरती की वजह से कई फिल्में गंवा दी है. एक्ट्रेस ने बोल्ड बयान देते हुए कहा है कि अगर आप खूबसूरत नहीं हैं, तो आपके अभियन की तारीफ की जाती है.

इस एक्ट्रेस ने 'खूबसूरती' की वजह से गंवाई फिल्में?

Neha Sharma on Lost Films: एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपने ग्लैमर लुक, जिम लुक और एयरपोर्ट लुक को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. नेहा शर्मा को अक्सर पैपराजी अपने कैमरों में कैद करते हैं और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती है, लेकिन अगर फिल्मों की बात करें तो नेहा शर्मा का ग्राफ कुछ खास नहीं हैं. ऐसे में अपने एक्टिंग करियर को लेकर एक्ट्रेस ने एक बोल्ड बयान दिया है.

नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक अभिनेता को कभी-कभी डी-ग्लैम वाली भूमिकाएं निभाने के लिए मजबूर किया जाता है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए. ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन अपने ग्लैमरस अवतारों के लिए जानी जाने वाली नेहा को भी कभी-कभी चमक-दमक से हटकर ऐसे किरदार निभाते देखा गया है,जो उनकी छवि के खिलाफ हैं. 

वरुण धवन के बाद अब इस एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारियां, Video शेयर करके दिखाई बेटे की झलक

'आपको खुद को डी-ग्लैम करने की जरूरत है'
नेहा शर्मा ने कहा, ''मुझे लगता है कि इस इंडस्ट्री में गंभीरता से लिए जाने के लिए आपको खुद को डी-ग्लैम करने की जरूरत है. यदि आप एक ही लुक में दिखते हैं, तो वे आपको एक बुरा अभिनेता कहेंगे. मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक स्टीरियोटाइप है.'' एक्ट्रेस ने आहे कहा, ''और यदि आप बहुत अच्छे दिखने वाले नहीं हैं, तो लोग आपकी आंखों में अभिनय और परफॉर्मेंस देखना शुरू कर देते हैं और अचानक, आपके अभिनय की छोटी-छोटी बारीकियों की बहुत अधिक सराहना की जाने लगती है. यह मेरे और दूसरे कलाकारों के लिए ग्लैमर से छुटकारा पाने का एक हथकंडा बन गया है, ताकि हमें थोड़ा अधिक गंभीरता से लिया जाए.''

शादी की खबरों के बीच Sonakshi Sinha ने गर्ल गैंग संग की 'पार्टी', जहीर भी दोस्तों के साथ एन्जॉय करते आए नजर; Photos वायरल

'मैं इस भूमिका के लिए बहुत सुंदर हूं'
एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं कुछ फिल्ममेकर्स से मिली हूं, जो यह कहते हुए मुझे नहीं लेना चाहते थे कि मैं इस भूमिका के लिए बहुत सुंदर हूं. उनमें से एक ने कहा था, 'आप वह लड़की नहीं हो, जिसकी हम तलाश कर रहे थे.' उन्होंने मुझसे एक भी सीन करने या एक लाइन पढ़ने के लिए भी नहीं कहा. लेकिन आखिरकार, मुझे उस फिल्म में कास्ट कर लिया गया. हो सकता है कि जब वह मुझसे मिले तो उन्होंने अपना मन बदल लिया, जिससे स्थिति मेरे फेवर में आ गई. लेकिन ये चीजें थोड़ी बदलनी चाहिए.''

नेहा शर्मा ने 2007 में की एक्टिंग करियर की शुरुआत
बता दें कि नेहा शर्मा ने 2007 में तेलुगु फिल्म 'चिरुथा' के साथ एक्टिंग डेब्यू किया था. उन्होंने 2010 में फिल्म 'क्रुक' के साथ बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा. नेहा अबतक हिंदी, तेलुगु के अलावा मलयालम, तमिल, पंजाबी और मेंडारिन भाषा की फिल्म कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने करियर में वह सफलता हासिल नहीं हो पाई है, जैसा वह चाहती हैं. नेहा फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज की दुनिया में भी अपने कदम जमा चुकी हैं.

Trending news