प्रियंका चोपड़ा को पति निक ने किया Miss, तो 'देसी गर्ल' ने खुद को यूं किया फोटो में Fit
topStories1hindi567689

प्रियंका चोपड़ा को पति निक ने किया Miss, तो 'देसी गर्ल' ने खुद को यूं किया फोटो में Fit

जोनास ब्रदर्स के पॉप सॉन्‍ग 'सकर' में जो बदर्स अपनी-अपनी रीयल लाइफ पत्‍नियों के साथ नजर आए थे.

प्रियंका चोपड़ा को पति निक ने किया Miss, तो 'देसी गर्ल' ने खुद को यूं किया फोटो में Fit

नई दिल्‍ली: शादी के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा लगभग हर मौके पर अपने पति निक जोनास के साथ नजर आती रही हैं. चाहे परिवार में किसी जश्‍न का मौका हो या फिर जोनास ब्रदर्स का प्रोफेश्‍नल टूर, प्रियंका और निक की रोमांटिक तस्‍वीरें अक्‍सर सोशल मीडिया पर आती रही हैं. लेकिन हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्‍शन में जब जोनस ब्रदर्स का नया पॉप सॉन्‍ग 'सकर' को अवॉर्ड मिला तो निक इस मौके पर अकेले नजर आए. लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने इसका भी जुगाड़ निकाल लिया. जी हां, प्रियंका ने निक जोनास की अकेले वायरल होती इस तस्‍वीर में तकनीक की मदद से खुद को फिट कर लिया है और यह तस्‍वीर खुद प्रियंका ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. 


लाइव टीवी

Trending news