Covaxin for children: SEC ने ट्रायल के डाटा का अध्ययन करने के बाद डीसीजीआई को बच्चों के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की है.
Trending Photos
कोविड-19 संक्रमण (Covid-19 Infection) के खतरे के बीच भारतीयों के लिए एक अच्छी खबर आ सकती है. जल्द ही देश को 2 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन मिल सकती है. SEC (Subject Expert Committee) ने Bharat Biotech की कोवैक्सीन (Covaxin) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से सिफारिश की है.
ये भी पढ़ें: सावधान: सिर्फ बुजुर्गों में ही नहीं, 16 साल से कम उम्र के बच्चों को भी हो सकती है हड्डियों की ये खतरनाक बीमारी
Covaxin for children: कंपनी ने सितंबर में पूरा कर लिया था ट्रायल
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन का दूसरे और तीसरे ट्रायल सितंबर में पूरा कर लिया था. जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में पूरा डाटा डीसीजीआई को दे दिया था. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एम्स के सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय के. राय ने बताया कि, कोवैक्सीन का ट्रायल बच्चों के तीन वर्ग पर किया गया था. जिसमें पहले वर्ग में 12 से 18 साल की उम्र के बच्चे, दूसरे वर्ग में 6 से 12 साल की उम्र के बच्चे और तीसरे वर्ग में 2 से 6 साल की उम्र के बच्चे शामिल थे.
ये भी पढ़ें: Diet in Arthritis: जोड़ों का दर्द ना बन जाए बड़ी मुसीबत, अभी से अपना लें ये उपाय, दर्द की होगी छुट्टी
बच्चों के लिए ये वैक्सीन भी हैं कतार में
आपको बता दें कि, भारत के ड्रग रेगुलेटर की तरफ से 12 साल की उम्र से बड़े बच्चों के लिए जायडस कैडिला की डीएनए आधारित वैक्सीन को पहले ही इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की Novavax (Novavax) और Biological E की Corbevax भी इस कतार में शामिल हैं. जिन्हें भविष्य में मंजूरी मिल सकती है.