Locust Pose or Salabhasana: योग में ऐसे कई आसन हैं, जो विभिन्न जानवरों व पक्षियों पर आधारित हैं. आइए जानते हैं ये योगासन कौन-सा है.
Trending Photos
Locust Pose: योग में कई आसन ऐसे हैं, जो विभिन्न जानवरों की आकृतियों के जैसे दिखते हैं. इन्हीं आकृतियों के आधार पर इनके नाम भी दिए गए हैं. भुजंगासन, मकरासन, मत्स्यासन जैसे कुछ योगासन इसके सटीक उदाहरण हैं. लेकिन इस आर्टिकल में आपको ऐसे योगासन के बारे में पता लगेगा, जो कि टिड्डियों की आकृति जैसा दिखता है. इसीलिए इस योगासन का नाम शलभासन (Shalabhasana or Salabhasana) रखा गया है. आइए शलभासन करने की सही विधि और फायदे जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga for hair : रोज 5 मिनट ये योग करने से कभी नहीं होंगे गंजे, लंबे और मजबूत बनेंगे बाल
नोट- शुरुआत में आप एक-एक पैर करके भी उठा सकते हैं. लेकिन दोनों पैरों को उठाने की कोशिश करते रहें. बता दें कि शलभासन करने के कई तरीके हैं.
ये भी पढ़ें: Yoga to increase stamina: अगर स्टैमिना कम है तो कर लो ये योगासन, ना होगी थकान ना फूलेगी सांस
शलभासन करने से निम्नलिखित फायदे (salabhasana benefits) प्राप्त होते हैं. जैसे-
नोट- अगर आप पहली बार योगा कर रहे हैं, तो किसी मार्गदर्शक की देखरेख में ही करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.