पंजाब: दीवार फांदकर चोरी-छिपे लॉयन सफारी में घुसा युवक, बब्बर शेर ने मार डाला
topStories1hindi491003

पंजाब: दीवार फांदकर चोरी-छिपे लॉयन सफारी में घुसा युवक, बब्बर शेर ने मार डाला

इस घटना के बाद से चिड़ियाघर प्रशासन में हडकंप मच गया, जिसके चलते खूंखार शेर को पिंजरे में बंद कर दिया गया है.

पंजाब: दीवार फांदकर चोरी-छिपे लॉयन सफारी में घुसा युवक, बब्बर शेर ने मार डाला

चंडीगढ़: पंजाब में मोहाली जिला स्थित जीरकपुर कस्बे के छतबीड़ जू (चिड़ियाघर) में बब्बर शेर ने एक युवक को मार डाला. बताया जा रहा है कि वह शख्स चोरी छिपे शेर के बाड़े में घुस गया था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है.


लाइव टीवी

Trending news