TMC ने कहा, 'अमित शाह का मालदा का भाषण उनकी बेचैनी दर्शाता है'
topStories1hindi491597

TMC ने कहा, 'अमित शाह का मालदा का भाषण उनकी बेचैनी दर्शाता है'

टीएमसी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी बेचैन हो गई है और उसे यह अहसास हो गया है कि सत्ता में उसके गिनती के कुछ दिन बचे हैं. 

TMC ने कहा, 'अमित शाह का मालदा का भाषण उनकी बेचैनी दर्शाता है'

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में अमित शाह के भाषण को 'तथ्यों के लिहाज से कमजोर और शब्दों के लिहाज से घटिया स्तर' का था. पार्टी ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी बेचैन हो गई है और उसे यह अहसास हो गया है कि सत्ता में उसके गिनती के कुछ दिन बचे हैं. 


लाइव टीवी

Trending news