हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ हिमपात की संभावना
Advertisement
trendingNow1501902

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ हिमपात की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के ऊंचे और मध्यम पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात तथा निचले पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में 26 फरवरी को भारी बारिश होगी

मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान में सोमवार को मामूली बढ़ोतरी हुई

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भारी हिमपात और बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य के ऊंचे और मध्यम पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात तथा निचले पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में 26 फरवरी को भारी बारिश होगी.

लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलोंग तथा किन्नौर के कल्पा में रविवार शाम साढ़े पांच बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक क्रमश: दो और नौ सेंटीमीटर हिमपात हुआ.

मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान में सोमवार को मामूली बढ़ोतरी हुई. केलोंग राज्य में लगातार सबसे ठंडा स्थान बना रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं, कल्पा में यह शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2.1, डलहौजी में 0.8 और सोलन में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

(इनपुट-भाषा)

Trending news