Crime News: दिल्ली (Delhi) में कार के बोनट पर लटके एक शख्स को लगभग 3 किलोमीटर तक घसीटा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. पीड़ित का आरोप है कि आरोपी नशे में धुत था.
Trending Photos
Car Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक बदमाश ने कार के बोनट पर लटके एक युवक को 2-3 किलोमीटर तक घसीटा. इसका वीडियो अब सामने आ चुका है और सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की पीसीआर वैन (PCR Van) ने किसी तरह आरोपी की गाड़ी को रोका और बोनट पर लड़के युवक की जान बचाई. पीड़ित ने बताया कि उसकी कार से दूसरी गाड़ी बार-बार टच हो रही थी और इसके बाद ये घटना हुई. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी को पकड़ने के बात उससे पूछताछ की.
दिल्ली में 3 KM तक घसीटा
बता दें कि दिल्ली में बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर जा रही एक कार ने बोनट पर लटके शख्स को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा. बदमाश को बिल्कुल भी डर नहीं था कि बोनट पर लटका शख्स गिर सकता था, उसकी मौत हो सकती थी. सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोपी के प्रति नाराजगी जाहिर की है और कार्रवाई की मांग की है.
"I work as a driver, I was returning after leaving a passenger. When I reached near Ashram, a car touched my car three times, then I came out of my car and stood in front of his car. After which he started driving the car, I hung on the bonnet and he kept driving from Ashram… pic.twitter.com/oIi9YH2c5T
— ANI (@ANI) May 1, 2023
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित चेतन ने बताया कि मैं ड्राइवर हूं. मैं एक पैसेंजर को छोड़कर लौट रहा था. जब मैं आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार छुआ, फिर मैं अपनी कार से निकलकर उनकी कार के सामने खड़ा हो गया. जिसके बाद वह कार चलाने लगा, मैं बोनट पर लटक गया और वह मुझे बोनट पर लटकाकर आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक चलाता रहा. मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका. वह पूरी तरह नशे में था. रास्ते में मैंने एक पीसीआर खड़ी देखी, उसने हमारा पीछा किया जब तक कार नहीं रुकी.
आरोपी ने दी सफाई
वहीं, आरोपी रामचंद कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि मेरी कार उनकी कार को छू भी नहीं पाई थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर कूद गया. मैंने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उसने नहीं सुना. मैंने फिर अपनी कार रोकी और उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है?
जरूरी खबरें