सीएम केजरीवाल ने कहा, 'अस्पतालों में 40 फीसदी बेड बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में साढ़े 13 हजार बेड हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना को लेकर राज्य के हालात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, '15 मई के बाद दिल्ली में तेजी से कोरोना बढ़ा है. दिल्ली में बेड की कमी से कोरोना का आंकड़ा बढ़ा है. लॉकडाउन की वजह से कोरोना पर नियंत्रण हुआ है.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'अस्पतालों में 40 फीसदी बेड बढ़ाए गए हैं. दिल्ली में साढ़े 13 हजार बेड हैं. यहां आधे से ज्यादा बेड खाली हैं.' सीएम ने कहा, 'मदद के लिए हम केंद्र सरकार का शुक्रिया करना चाहते हैं.'
केजरीवाल ने कहा कि जब दुनिया में तेजी से कोरोना फैल रहा था तो दूसरे देशों में फंसे भारतीय अपने देश आना चाहते थे. केंद्र सरकार ने फ्लाइट का इंतजाम कर उन्हें वापस बुलाया. मार्च के महीने में 35 हजार लोग दिल्ली में आए, इनकी स्कैनिंग की गई एयरपोर्ट पर. इस दौरान कई को RML हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया और बाकी को घर भेजा गया. जो लोग अपने-अपने घर पहुंचे तो उनसे कोरोना फैला. मई के आखिर में जब लॉकडाउन खुला तो हमें पता था कि अब कोरोना मामलों की संख्या बढ़ेगी और 15 मई के बाद से कोरोना दिल्ली में तेजी से बढ़ा.
सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली कोरोना के खिलाफ सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ी जा रही है. कोरोना हारेगा, दिल्ली जीतेगी, जीत पक्की है लेकिन कब होगी, यह नहीं कहा जा सकता. दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ जबरदस्त युद्ध छेड़ा हुआ है और इस युद्ध में 5 हथियार हैं. पहला ये कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई. दूसरा, बड़े स्तर पर टेस्टिंग और आइसोलेशन किया गया. तीसरा, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन Concentrator दिए गए. चौथा, प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया गया और पांचवां, सर्वे और स्क्रीनिंग की गई.
ये भी पढ़ें- असम में बाढ़ से स्थिति हुई विकराल, 1 और व्यक्ति की मौत; 2.53 लाख लोग प्रभावित
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अस्पताल बेड से लेकर ऑक्सीजन सबके इंतजाम में तेजी आई है. जून के पहले हफ्ते में दिल्ली के अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे थे. आज 13500 में से 7500 बेड खाली हैं. अभी बेड्स की कमी नहीं है लेकिन हमें हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठना है. चाहें खाली पड़े रहें बेड लेकिन और भी खूब बेड्स का इंतजाम कर रहे हैं.
सीएम ने कहा, 'दिल्ली सरकार के अस्पतालों में हर बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. दिल्ली में कोरोना कहां-कहां फैला है? Sero सर्वे बताएगा.'
सीएम ने कहा, 'दिल्ली में आज से 20,000 लोगों का सेरोलोजिकल सर्वे कर रहे हैं, जिससे पता चले कि कहां-कहां कोरोना फैला हुआ है.'
सीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए केंद्र का शुक्रिया. केंद्र ने टेस्टिंग के लिए रैपिड टेस्ट किट्स दीं, अब दिल्ली सरकार ने भी 6 लाख टेस्टिंग किट खरीद ली हैं.
सीएम ने कहा कि हमें जून के पहले हफ्ते में ही राज्य में बेड की कमी दिखाई देने लगी. इस दौरान हमारे पास दो ही विकल्प थे. या तो लॉकडाउन को दोबारा लगाया जाए, या कोरोना से लड़ा जाए.
ये भी देखें-