भारतीय रेलवे: 28 जून को रद्द रहेंगी 5 ट्रेनें, 3 का समय बदला और कई के रूट में हुआ बदलाव
Advertisement

भारतीय रेलवे: 28 जून को रद्द रहेंगी 5 ट्रेनें, 3 का समय बदला और कई के रूट में हुआ बदलाव

गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन पर  बाबुगढ-कूचेसर रोड स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई वाले सब-वे के निर्माण के चलते पांच ट्रेनों को रद्द कर कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं.

 

बाबूगढ-कूचेसर रोड स्टेशनों के बीच सीमित उंचाई वाले सब-वे का निर्माण किया जाना है. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: भारतीय रेलवे के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे ने गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन पर बाबूगढ-कूचेसर रोड स्टेशनों के बीच सीमित उंचाई वाले सब-वे का निर्माण किया जाना है. जिसके चलते उत्‍तर रेलवे ने 28 जून की सुबह 08.00 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक 8 घंटों के लिए ट्रैफिक ब्‍लाक करने का फैसला किया है. इस फैसले के तहत, उत्‍तर रेलवे ने पांच ट्रेनों को रद्द कर करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया है. 

  1. निर्माण कार्य के चलते पांच ट्रेनों को किया गया है रद्द
  2. पांच ट्रेनों के मार्ग में भारतीय रेल ने किया है परिवर्तन
  3. तीन ट्रेनों को नए समय पर चलाने का हुआ है फैसला

28 जून को रद्द रहेंगी ये पांच रेलगाड़ियां

भारतीय रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार 28 जून को जिन पांच ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस, 15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली जंक्‍शन-काठगोदाम उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, 25036/25035 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर दिल्ली जंक्‍शन लिंक एक्सप्रेस, 14044/14043 दिल्ली जंक्‍शन-कोटद्वार-दिल्ली जंक्‍शन गढ़वाल एक्सप्रेस औश्र 54055/54056 दिल्ली जंक्‍शन-मुरादाबाद-दिल्ली जंक्‍शन पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद-आनंद विहार तथा आगरा छावनी–जम्मूतवी के बीच होगा स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

 

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
भारतीय रेलवे के अनुसार, 28 जून को चलने वाली 14321 बरेली- भुज-आला हज़रत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद  होकर चलाया जायेगा. वहीं, 27 जून को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15910 लालगढ-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस और  15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूरबिया एक्सप्रेस को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद  होकर चलाया जायेगा. 27 जून को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद  के बजाय मुरादाबाद-सहारनपुर अम्बाला होकर चलाया जायेगी. 

यह भी पढ़ें: एक हजार किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करनी वाली 342 जोड़ी ट्रेनों में नहीं है पैंट्री कार

इन ट्रेनों को रोककर चलाने का हुआ है फैसला
उन्‍होंने बताया कि ब्लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली ट्रेनों में 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस को मार्ग में 3.10 घंटे रोककर चलाया जायेगा. वहीं, 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

इन ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन
भारतीय रेलवे के विरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, ब्लॉक के चलते तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. उन्‍होंने बताया कि 28 जून को 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस दोपहर 01.10 बजे के स्थान पर दोपहर 02.10 बजे रवाना होगी. वहीं, 28 जून को ही 14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पूर्वाह्न 11.35 बजे के स्थान पर दोपहर 02.05 बजे रवाना होगी. उन्‍होंने बताया कि 28 जून को 54394 गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर दोपहर 02.20 बजे के स्थान पर दोपहर 03.20 बजे रवाना होगी. 

Trending news