क्या वाम उदारवादियों को गांधीजी के कदमों में खामियां नजर नहीं आईं थीं? : अरुण जेटली
topStories1hindi489931

क्या वाम उदारवादियों को गांधीजी के कदमों में खामियां नजर नहीं आईं थीं? : अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी दलों को ‘‘बात-बात पर विरोध करने वाले’’ बताते हुए उन पर झूठ गढ़ने और एक निर्वाचित सरकार को कमजोर करके लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया.

क्या वाम उदारवादियों को गांधीजी के कदमों में खामियां नजर नहीं आईं थीं? : अरुण जेटली

नई दिल्‍ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी दलों को ‘‘बात-बात पर विरोध करने वाले’’ बताते हुए उन पर झूठ गढ़ने और एक निर्वाचित सरकार को कमजोर करके लोकतंत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस या अन्य विपक्षी दलों का नाम लिए बगैर एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि सकारात्मक मानसिकता वाले लोगों और राष्ट्रीय शक्ति से राष्ट्र का निर्माण होता है ना कि ‘‘बात-बात पर विरोध करने वालों से.’’ सूत्रों के अनुसार, जेटली चिकित्सा जांच के लिए अमेरिका में हैं.


लाइव टीवी

Trending news