बजट से ज्यादा इंसानियत जरूरी...! CM ने बताया कैसे बना 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस' का प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2337610

बजट से ज्यादा इंसानियत जरूरी...! CM ने बताया कैसे बना 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस' का प्लान

PM Shri Air Ambulance: मध्य प्रदेश में हाल ही में शुरू हुई 'पीएम श्री एयर एंबुलेंस' सेवा का फायदा आम जनता को मिलने लगा है. इस सेवा के जरिए कम समय में राज्य के बड़े से बड़े हॉस्पिटल में पहुंचा जा सकता है. आज सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नि:शुल्क एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने के पीछे का विजन बताया. 

बजट से ज्यादा इंसानियत जरूरी...! CM ने बताया कैसे बना 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस' का प्लान

CM Mohan Yadav Interview: जी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के इमरजिंग मध्य प्रदेश कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने प्रदेश में एयर एम्बुलेंस शुरू करने के पीछे अपना विजन भी बताया. सीएम यादव से जब 'पीएम श्री एयर एंबुलेंस' शुरू करने के लिए सोच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो बड़ा मानवी पक्ष है. 

सीएम यादव ने बताया, 'हमने ऐसे कई संवेदनशील निर्णय किए, जिसमें से एक एयर एंबुलेंस है, जो किसी भी बीमार को उठा कर हॉस्पिटल पहुंचा देती है.' सीएम ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया, ' पन्ना में सुबह 5 बजे पति पत्नी दोनों टहलने निकले. तभी बुजुर्ग पति को अचानक एक ट्रक टक्कर मार देता है. हादसे में अचानक उनका एक पांव के घुटने से नीचे का हिस्सा चकनाचूर हो जाता है. अब पन्ना में कोई स्थिति नहीं कि उसकी जान बच पाती. उन्होने एयर एंबुलेंस के लिए खबर की. कॉल भोपाल में आया. तुरंत एयर एंबुलेंस गई और उनको उठा के लाई. आज वे धन्यवाद देते हैं कि उनकी जान बज गई.'

व्यक्ति की जान जरूरी: सीएम
सीएम ने बताया, 'अच्छी चिकित्सा लेने के लिए ऐसे समय एयर एंबुलेंस से बढ़कर कौन मददगार हो सकता है. एयर एंबुलेंस में हमने कहा कि भाई व्यक्ति की जान जरूरी है. हेलीकॉप्टर पर थोड़ा खर्चा होगा, लेकिन जान जरूरी है.' 

हॉस्पिटल से शव ले जाने लिए मिलेगा वाहन
मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी प्रकार से हमने निर्णय किया कि हर हॉस्पिटल के अंदर किसी का शरीर छूट गया. कोई साइकिल पर सब को लेकर जा रहा है. कोई पैदल लेकर जा रहा है. कोई ठेले पर लेकर जा रहा है. यह कितना शर्मनाक दृश्य  होता है . हमने निर्णय किया है कि ऐसे किसी भी हॉस्पिटल में कोई कारण से सब को ले जाने के लिए गांव में मकान पर जहां भी जाए अगर उनके पास साधन नहीं है सरकार घर तक छोड़कर आएगी. यह संवेदनशीलता का मामला है हम जिस मनुष्यता को जानते हैं इसमें दुख में सुख में हमको सब समान रूप से सरकार का रोल रहना चाहिए. इसलिए उस निर्णय को हमने लागू किया है ऐसे कई फैसलों को हमने लागू किया है.'

आम जनता को भी मिल रहा फायदा
मध्य प्रदेश में हाल ही में शुरू हुई 'पीएम श्री एयर एंबुलेंस' सेवा का फायदा आम लोगों को मिल रहा है. मरीजों को एयर लिफ्ट करना अब आसान हो गया है. पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों के लिए समय से अस्पताल पहुंचना बड़ी चुनौती हो जाती थी. मरीजों को एयर लिफ्ट नहीं करा पाने के चलते भारी नुकसान भी हो जाता था. एयर एंबुलेंस सेवा सभी के लिए फ्री होगी. एयर एम्बुलेंस के जरिए जरूरत पड़ने पर राज्य के बाहर के हॉस्पिटलों में जा सकते हैं. गाइडलाइन के मुताबिक, आपदा, औद्योगिक दुर्घटना या सड़क हादसे की स्थिति में एयर एंबुलेंस की सेवा तब मिलेगी. चीफ मेडिकल ऑफिसर इसपर अनुमति देंगे.

Trending news