जम्‍मू के 5 जिलों में मोबाइल फोन सेवा शुरू की गईं, जनजीवन हो रहा सामान्‍य
Advertisement
trendingNow1568122

जम्‍मू के 5 जिलों में मोबाइल फोन सेवा शुरू की गईं, जनजीवन हो रहा सामान्‍य

जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों- डोडा, किश्‍तवाड़ा, रामबन, राजौरी और पूंछ में फिर से मोबाइल फोन सेवा शुरू कर दी गई है. यहां 5 अगस्त के बाद से मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई थीं.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है, जिससे वहां जनजीवन सामान्‍य हो रहा है. फिलहाल जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों- डोडा, किश्‍तवाड़ा, रामबन, राजौरी और पूंछ में फिर से मोबाइल फोन सेवा शुरू कर दी गई है. यहां 5 अगस्त के बाद से मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी गई थीं. लेकिन मोबाइल इंटरनेट को बहाल नहीं किया गया है. इससे पहले जम्मू के 5 जिलों में मोबाइल सेवा बहाल की गई थीं, जोकि जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, रिआसी थे, लेकिन मोबाइल इंटरनेट को यहां भी बहाल नहीं किया गया है. जम्मू के 10 जिलों में मोबाइल सेवा बहाल हो गई. अभी जम्‍मू में स्कूल कॉलेज खुले हुए हैं. ट्रांसपोर्ट सामान्य है. सरकारी दफ्तर खुले हुए हैं, जहां काम काज सुचारू रूप से चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर के विकास पर मोदी कैबिनेट की बैठक में हुई चर्चा, हुए ये फैसले

इससे पहले बुधवार को ही जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घोषणा की थी कि सरकार कुपवाड़ा और हंदवाड़ा जिलों में मोबाइल फोन कनेक्टिविटी खोलने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने दावा किया था कि फोन और इंटरनेट का उपयोग लोगों द्वारा कम किया जाता है, जबकि इसका ज्यादातर इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किया जाता है.

LIVE TV...

उन्होंने कहा, "यह हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रकार का हथियार है, इसलिए हमने इसे रोक दिया है. धीरे-धीरे सेवाएं फिर से शुरू की जाएंगी." 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;