उद्धव ठाकरे ने PM मोदी के विदेशी टूर पर कसा तंज तो CM योगी ने कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1403613

उद्धव ठाकरे ने PM मोदी के विदेशी टूर पर कसा तंज तो CM योगी ने कह दी बड़ी बात

उद्धव ठाकरे ने 28 मई को होने वाले पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के समर्थन में वसई में एक रैली की.

पालघर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे और योगी आदित्यनाथ ने अपनी-अपनी पार्टियों के लिए वोट मांगे.

मुंबई: देश की आर्थिक मुंबई में दो राजनीतिक दोस्तों के बीच तल्खी देखने को मिली. हालांकि दोनों अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे, लेकिन एक-दूसरे के दलों पर हमलावर रहे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केवल चुनावों के दौरान देश में रहते हैं और चुनाव खत्म होते ही देश छोड़कर चले जाते हैं. वहीं मुंबई की एक दूसरी जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्धव ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा कि शिवसेना ने बीजेपी के पीठी में खंजर घोंपा है.

उद्धव ठाकरे ने 28 मई को होने वाले पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा के समर्थन में वसई में एक रैली की. रैली में कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री विदेश की यात्रा करते रहते हैं और वे (बीजेपी) कहते हैं कि देश बदल रहा है. वह केवल चुनाव के समय लौटते हैं. लेकिन एक बार चुनाव खत्म हो जाने पर वह फिर बाहर चले जाते हैं.’ 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के बाद अब कैराना समेत BJP की इन 4 सीटों पर विपक्ष की जमी निगाहें

वर्ष 2014 के आम चुनावों में ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारे के लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘अगली बार यह‘ फुस्का बार’ होगा.’ 

शिवसेना ने बीजेपी की पीठ पर खंजर घोंपा है : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना पर तीखा हमला बोला और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर बीजेपी की ‘‘पीठ पर खंजर घोंपने’’ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिवसेना के कर्म मराठा योद्धा महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज से बिल्कुल अलग है.

ये भी पढ़ें: कैराना लोकसभा उपचुनाव: रालोद का नारा 'जिन्ना नहीं गन्ना चलेगा'

योगी ने यहां पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए 28 मई को होने वाले मतदान के लिए एक प्रचार रैली में बीजेपी से नाराज चल रहे सहयोगी दल शिवसेना पर निशाना साधा. उन्होंने शिवसेना पर उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत चिंतामन वनगा के बेटे को खड़ा करके भगवा दल के आंतरिक मामलों में ‘‘टांग अड़ाने’’ का भी आरोप लगाया. 

योगी ने कहा, ‘जिस तरीके से इस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर बीजेपी की पीठ पर खंजर घोंपा है उससे मैं कह सकता हूं कि दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को गहरा दुख पहुंचा होगा.’ 

ये भी पढ़ें: तीनों लोकसभा उपचुनाव में BJP की हार, यूपी में सपा तो बिहार में RJD का परचम

उन्होंने कहा, ‘यह उपचुनाव सरकार की स्थिरता पर असर नहीं डालेगा लेकिन इससे यह संदेश जरुर जाएगा कि भारत केवल मोदी के नेतृत्व में ही प्रगति कर सकता है.’

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब कुछ घंटे पहले बेंगलुरू में जद(एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने एक भव्य समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की गई है.

Trending news