Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में यहां चुनाव का किया जा रहा बहिष्कार, जानिए क्या है वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2211052

Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में यहां चुनाव का किया जा रहा बहिष्कार, जानिए क्या है वजह

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024:  राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों यानीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

symbolic picture

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. नाल ग्राम पंचायत के डाइया गाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. मौके पर ग्राम विकास अधिकारी संजीव शर्मा ,समाज सेवी दिलीप सिंह ,पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी पहुंचे हैं.

ग्राम विकास अधिकारी संजीव शर्मा ,समाज सेवी दिलीप सिंह ,पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी ग्रामीणों को मतदान करने के लिए समझाइश कर रहे हैं. नाल थाने के सीआई महेंद्र दत्त शर्मा भी मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार क्यों किया जा रहा है इसके कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. हालांकि माना से जा रहा है कि ग्रामीणों की कुछ मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसे पूरा नहीं किया गया. इस वजह से ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

बता दें की राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों यानीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है.

मतदान में जितने ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी होगी, उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा.यह कहना है मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता का. पहले चरण में होने वाले चुनाव वाली 12 सीटों की बात करें तो 24 हजार 370 मतदान केंद्रों पर चुनावी मैदान में डटे 114 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा.इसमें 5,729 शहरी, 17,922 ग्रामीण सहित 719 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं.साथ ही मतदान प्रोत्साहन के लिए महिलाओं और युवाओं द्वारा 768-768 और 96 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए जाएंगे.

गुप्ता ने बताया की पहले चरण के लिए 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1,14,069 सर्विस वोटर और 2,53,15,541 लाख सामान्य मतदाताओं सहित कुल 2,54,29,610 मतदाता हैं.इनमें 1 करोड 33 लाख 99 हजार 914 पुरुष, 1 करोड 20 लाख 29 हजार 392 महिला मतदाता और 304 ट्रांसजेंडर हैं.यहां 18-19 वर्ष के 7 लाख 98 हजार 520 मतदाता और 20-29 वर्ष आयु के 63 लाख 40 हजार 090 मतदाता हैं.85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2,70,101 और 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 8,699 है.

बस्सी में चुनाव बहिष्कार

वहीं पालावाला जाटान में सुबह से मतदान नहीं हुआ. ग्रामीण नौ बार कर चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं. बस्सी से तुंगा में  परिसीमन के बाद लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है.

पहले अक्टूबर 2020 में पंचायत चुनाव और जुलाई 2021 में पंचायत उपचुनाव का ,सितम्बर 2021 पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य, मई 2022 में पंचायत उपचुनाव,नवम्बर 2022 ,मई 2023 में पंचायत उपचुनाव,अगस्त 2023 मे पंचायत उपचुनाव और नवम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव ,जनवरी 2024 में पंचायत उपचुनाव का पालावाला जाटान के ग्रामीण बहिष्कार कर चुके हैं. प्रशासन ग्रामीणों से मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं.

नीमकाथाना में चुनाव बहिष्कार

इसके अलावा मोहनपुरा खरकड़ा के ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. पेयजल समस्या को लेकर  ग्रामीण  मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. मतदान शुरू होने के शुरुआती 2 घंटे में अभी तक एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया. मतदान बहिष्कार की चेतावनी के बाद तहसीलदार मुनेश सर्वा ने चौपाल कर ग्रामीणों से मतदान करने  की समझाइश की थी.।लेकिन ग्रामीण अभी तक अपनी मांग पर अड़े हैं। फिलहाल तहसीलदार व थानाधिकारी मोहनपुरा में मौजूद है।ग्रामीणों से मतदान करने की कर रहे हैं समझाइश।

रायसिंहनगर में चुनाव बहिष्कार

रायसिंहनगर(अनूपगढ़)में पेयजल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. 38 एनपी गांव के ग्रामीणों ने मतदान का  बहिष्कार किया. पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उपखंड अधिकारी ग्रामीणों समझाइश कर रहे हैं.

Trending news