सागवाड़ा: जल्द शुरू होगा पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य, RUIDP और एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416189

सागवाड़ा: जल्द शुरू होगा पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य, RUIDP और एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने ली बैठक

Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर के पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. 

अधिकारियों ने ली बैठक

Sagwara: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर के पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. इसके साथ ही पुनर्वास कालोनी के खेल मैदान का भी विकास होगा, इसके लिए आरयूआईडीपी और एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारी सागवाड़ा पहुंचे और नगरपालिका अध्यक्ष के साथ बैठक की है. आरयूआईडीपी और एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारी शनिवार को डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा पहुंचे. 

इस दौरान अधिकारियों ने सागवाड़ा नगरपालिका में पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया, उपाध्यक्ष राजू मामा शेख और अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मौजुद कनिष्ठ अभियंता लोकेश पाटीदार ने टीम के द्वारा सागवाड़ा के लिए प्रस्तावित जल आपूर्ति सीवरेज प्लांट और तालाब के सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित परियोजना से अवगत कराया. बैठक में सागवाड़ा नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोडनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुरूप सागवाड़ा शहर को आरयूआईडीपी के चौथे पेज में शामिल किया गया था. 

दोनों कार्यों का सर्वे और डीपीआर का काम पूरा कर लिया गया है. शहर में पेयजल और सीवरेज के लिए 100 करोड़ का टेंडर पहले ही लग गया है. शहर के पांच तालाबों के सौंदर्यीकरण पर 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने बताया कि तालाबों का सौंदर्यीकरण चुनाव का प्रमुख वादा था. इसीलिए इस कार्य की मुख्यमंत्री से भेंट में घोषणा कराई गई. 

यह भी पढ़ें - चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण

आरयूआईडीपी के चौथे पेज में इस कार्य को स्वीकृति मिली है. तालाबों के किनारे वोकिंग टेक, गार्डन और फाउंटेन शहर के इन पांचों तालाबों के विकास का प्लान तैयार है. सबसे पहले जल आवक मार्ग से अवरूद्ध हटाते जाएंगे और तालाबों को गहरा किया जाएगा. तालाब के पास वोकिंग टेक, गार्डन और फाउंटेन लगाए जाएंगे. लाइटिंग और पाल का सुदृढ़ीकरण होगा. 

बैठक में आरयूआईडीपी और एशियन डेवलपमेंट बैंक टीम सदस्यों द्वारा बताया गया कि शहर के कुछ वार्डों में भ्रमण किया जाएगा और परिवारों से वर्तमान जलापूर्ति की स्थिति और सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण भी किया जाएगा. शहर में निवासरत एपीएल और बीपीएल परिवारों से संपर्क किया जाएगा, साथ ही सागवाड़ा में पर्यटन और रोजगार के संबंध में भी सर्वे होगा.

Reporter: Akhilesh Sharma

खबरें और भी हैं...

कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी

चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही

नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार

Trending news