Trending Quiz : भारत पाकिस्तान के मुकाबले कितना बड़ा है?

Trending Quiz : जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

Trending Quiz : भारत पाकिस्तान के मुकाबले कितना बड़ा है?

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 -  भारत पाकिस्तान के मुकाबले कितना बड़ा है?
जवाब 1 - बता दें, कि भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 4 गुना बड़ा है.

Trending Now

सवाल 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा कहां है?
जवाब 2 - सबसे बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ में है.

सवाल 3 - सांची का स्तूब किसने बनवाया था?
जवाब 3 - सांची का स्तूब अशोक ने बनवाया था.

सवाल 4 - दुनिया के किस देश में एक भी नदी नहीं है?
जवाब 4 - सउदी अरब में एक भी नदी नहीं है.

सवाल 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
जवाब 5 - दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत है.

सवाल 6 - भारत में बुलंद दरवाजा कहां है?
जवाब 6 - भारत में बुलंद दरवाजा फतेहपुर सीकरी में है.

सवाल 7 - भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
जवाब 7 - भारत के अलावा नेपाल में गाय की पूजा होती है.

सवाल 8 - भैंस किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 8 - डोमिनिका देश का राष्ट्रीय पशु भैंस है. 

सवाल 9 - भारत को चीनी किस नाम से बुलाते थे?
जवाब 9 - चीन के लोग भारत को तियानझू नाम से बुलाते थे. इसका मतलब अलग अलग रिपोर्ट में अलग अलग बताया गया है, एक में तियानझू का मतलब हिंदू तो दूसरी में स्वर्ग बताया गया है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news