Trending Quiz : कौन सा राजा हिरण के श्राप से 100 साल के लिए बाघ बन गया था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2408432

Trending Quiz : कौन सा राजा हिरण के श्राप से 100 साल के लिए बाघ बन गया था?

Trending Quiz : क्विज को लेकर युवाओं में खासा क्रेज है. जनरल नॉलेज के सवालों को याद करने के लिए इन दिनों क्विज एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है.

 

Which king became a tiger for 100 years due to the curse of a deer

general knowledge Trending Quiz : क्विज आधुनिक बढ़ाई का एक अहम टूल बन कर उभर रहा है. ये एक ऐसी प्रणाली है, जिसकी मदद से प्रतिभागी बहुत कम वक्त में अपनी जीके को तैयार कर लेते हैं. ऐसे में हम भी आपके लिए ट्रेंडिंग क्विज के कुछ उपयोगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपका करियर बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 - किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 1 - जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. 

सवाल 2 - भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्‍टी दिशा में बहती है.

सवाल 3 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 3 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.

सवाल 4 - हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर तक का होता है. 
जवाब 4 - यह हवाई जहाज के साइज पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा है,  हवाई जहाज का फ्यूल टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है. 

सवाल 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 5 - दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर को माना जाता है.

सवाल 6 - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 6 - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

सवाल 7 -  कौन सा राजा हिरण के श्राप से 100 साल के लिए बाघ बन गया था?
जवाब  7 -  दरअसल, राजा प्रभंजन एक बार वन में शिकार खेलने गए थे. इस दौरान उन्हें झाड़ियों में एक हिरनी को देखा. राजा ने जिस पर बाण चला दिया. बताया जाता है, कि जिस समय हिरण को बाण लगा, वह अपने  बच्चे को दूध पिला रही थी. इसी दौरान उसे श्राप मिला. उसके श्राप के कारण राजा प्रभंजन  100 वर्ष तक बाघ बने रहे.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news