Trending Quiz : बताएं, बंटवारे में पाकिस्तान को कितने रुपये मिले थे?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2413113

Trending Quiz : बताएं, बंटवारे में पाकिस्तान को कितने रुपये मिले थे?

Trending Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

 

how much money did Pakistan get in the partition

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - बताएं आखिर वो कौन सी नदी है, जो अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब 1 - दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित क्रिस्टल नदी समय-समय पर अपना रंग बदलती रहती है.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर कुत्ता किस रंग को देख कर गुस्सा हो जाता है?
जवाब 2 - बता दें कि कुत्ता काले रंग को देखकर गुस्सा हो जाता है.

सवाल 3 - बताएं आखिर रोजाना सेब खाने से हमारे शरीर का कौन अंग हमेशा स्वस्थ रहता है?
जवाब 3 - दरअसल, रोजाना सेब खाने से हमारा लीवर हमेशा स्वस्थ रहता है.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितने रुपये का खर्च आता है? 
जवाब 4 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.

सवाल 5 - बताएं आखिर अंगूर की खेती के लिए भारत का कौन सा शहर सबसे प्रसिद्ध है?
जवाब 5 - दरअसल, अंगूर की खेती के लिए भारत का नासिक शहर सबसे प्रसिद्ध है.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है?
जवाब 6 - दरअसल, सुअर (Pig) वो जानवर है, जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है.

सवाल 7 -  बताएं, बंटवारे में पाकिस्तान को कितने रुपये मिले थे?
जवाब 7 -  दोनों देशों के विभाजन के बाद धन और सेना के बंटवारे पर काफी मुश्किल आई थी. रिपोर्ट के अनुसार, सभी चल संपत्तियों को 80 और 20 के अनुपात में विभाजित किया गया था. समझौते के मुताबिक पाक को संपत्ति का 17 फीसद हिस्सा मिला था. बताया जाता है कि उस समय भारत के पास 400 करोड़ रुपये थे. बंटवारे के समय पाकिस्तान को 75 करोड़ रुपये मिले थे. साथ ही 20 करोड़ की कार्यशील राशि भी दी गई थी. पैसों के अलावा जमीन, सेना और जानवरों का भी बंटवारा हुआ था. दोनों देशों के बीच जॉयमोनी हाथी को लेकर विवाद भी हुआ था. अंत में पाकिस्तान के हिस्से में ये हाथी गया.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news