LPG गैस से भरे टैंकर के निकले टायर, बैलेंस बिगड़ते ही चपेट में आई कार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan990268

LPG गैस से भरे टैंकर के निकले टायर, बैलेंस बिगड़ते ही चपेट में आई कार

सिरोही (Sirohi) जिले में एक अजीबोगरीब सड़क हादसा देखने को मिला.

LPG गैस से भरे टैंकर के निकले टायर, बैलेंस बिगड़ते ही चपेट में आई कार

Sirohi: जोधपुर के सिरोही (Sirohi) जिले में एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. दरअसल 17 टन एलपीजी गैस (LPG gas) से भरे हुए टैंकर का अचानक से पीछे के 2 टायर निकल गए, जिसकी वजह से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया.

ये भी पढ़ें-राजस्थान विवाह रजिस्ट्रीकरण संशोधन विधेयक पर बवाल, बाल विवाह को बढ़ावा दिए जाने का आरोप.

बैलेंस बिगड़ते ही टैंकर की टायरों की चपेट में एक कार आ गई. खैर हादसे में कार तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन उसमें सवाल लोगों को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई. बता दें कि टायरों से टकराते ही कार के एयरबैग खुल गए और उसमें सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए. 

अगर समय से कार के एयरबैग नहीं खुलते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. जानकारी के अनुसार यह टैंकर गुजरात के मूंदड़ा से गैस भरकर शनिवार को दोपहर में सिरोही पहुंचा. 

ये भी पढ़ें-Pali: गलत काम में लिप्त थी महिला, Blackmailer को उतारा मौत के घाट.

चालक की वजह से टली बड़ी दुर्घटना
चलते टैंकर के अचानक से पिछले दो टायर निकलने के बाद इसके ड्राइवर ने बड़ी सावधानीपूर्वक उसे नियंत्रित किया और गाड़ी को सड़क से नीचे उतार लिया. चालक की सूझबूझ की वजह से सड़क पर बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

Trending news