बाढ़ग्रस्त कोल्हापुर के दौरे पर गए थे महाराष्ट्र के मंत्री, हंसते हुए Video हुआ वायरल
Advertisement

बाढ़ग्रस्त कोल्हापुर के दौरे पर गए थे महाराष्ट्र के मंत्री, हंसते हुए Video हुआ वायरल

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गिरीश महाजन पर निशाना साधा है. सावंत ने गिरीश महाजन और एक मृत महिला की अपने बच्चे के साथ अपने ट्विटर पर फोटो डाली है और सलाह दी है कि सरकार #SELFYWITHDEAD की शुरुआत करे और गिरीश महाजन को उसका ब्रैंड अंबेसडर बनाए.

महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे में हंसते हुए नजर आए (साभार: वीडियो ग्रैब)

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, गिरीश महाजन कोल्हापुर के बाढ़ पीड़ित इलाके का जायजा ले रहे थे वायरल हो रहा वीडियो उसी मौके का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक वायरल हुए उस सेल्फी वीडियो में मंत्री की टीम में मौजूद एक सदस्य जब वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, उसी वक्त महाजन किसी बात पर हंसते हुए नजर आए और हंसते हुए उनकी वह तस्वीर भी वीडियो में रिकॉर्ड हो गई. अब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि गिरीश महाजन सेल्फी पर्यटन के लिए बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर गए थे.

ट्विटर पर भी आया मंत्री गिरीश महाजन का सेल्फी प्रकरण
कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए गिरीश महाजन पर निशाना साधा है. सावंत ने गिरीश महाजन और एक मृत महिला की अपने बच्चे के साथ अपने ट्विटर पर फोटो डाली है और सलाह दी है कि सरकार #SELFYWITHDEAD की शुरुआत करे और गिरीश महाजन को उसका ब्रैंड अंबेसडर बनाए. 

सचिन सावंत ने जमकर साधा निशाना
सचिन सावंत ने अपने ट्वीट में लिखा है, "गिरिश महाजन सरकार के चरित्र, विचार, और पहचान को दर्शाने वाला चेहरा हैं. दुसरे पार्टी के विधायकों को तोड़कर अपनी पार्टी में लाना, छोटे बच्चों को बंदूक दिखाना, सत्ता के नशे में नाचने वाले, फायटिंग करने वाले, लोगों के आंसू पर विकट तरीके से हंसकर सेल्फी लेने वाले, अब #SELFYWITHDEAD शुरू करें, महाजन को सरकार का ब्रैंड अंबेसडर घोषित करना चाहिए.

दौरे के दौरान हुआ था घेराव
जानकारी के मुताबिक सांगली के बाढ़ग्रस्त इलाके में पहुंचे महाराष्ट्र के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन का परेशान लोगों ने घेराव भी किया था. महाराष्ट्र के जलसंसाधन मंत्री गिरीश महाजन का घेराव कर बाढ़ग्रस्त लोगों ने अपनी नाराजगी जताई थी. आपको बता दें कि आर्मी के अधिकारी और सांगली के पुलिस अधीक्षक सोहेल शर्मा के साथ महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन सांगली के उन गांवों तक पहुंचे थे जहां अभी तक मदद नहीं मिली थी. आर्मी के अधिकारी और पुलिस अधिकारी के पहुंचते ही वहां भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

Trending news