VIDEO: बाल झड़ने की समस्‍या और विटामिन की कमी के बीच नहीं है कोई रिश्‍ता: डॉ. मनीषा
topStories1hindi489009

VIDEO: बाल झड़ने की समस्‍या और विटामिन की कमी के बीच नहीं है कोई रिश्‍ता: डॉ. मनीषा

डॉ. मनीषा अरोड़ा के अनुसार, एंपल न्यूट्रीशन की कमी के चलते होती है बाल झड़ने की समस्‍या. संतुलित आहार के जरिए पाई जा सकती है बाल झड़ने की समस्‍या से निजात.

नई दिल्‍ली: ज्‍यादातर लोगों का मानना है कि शरीर में विटामिन्‍स की कमी के चलते उन्‍हें बाल झड़ने की समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, हकीकत उनकी इस धारणा से कोसों दूर हैं. श्रीबाला जी एक्‍शन मेडिकल इंस्‍टीट्यूट की डॉ. मनीषा अरोड़ा के अनुसार, ज्‍यादातर लोगों को यह भ्रम है कि शरीर में विटामिन्‍स की कमी के चलते उनके बाल झड़ रहे हैं. जबकि, बाल झड़ने की मुख्‍य वजह शरीर में एंपल न्यूट्रीशन की कमी है. उनके अनुसार, संतुलित आहार के जरिए शरीर में एंपल न्यूट्रीशन की कमी को पूरा कर बाल झड़ने की समस्‍या से निजात पाया जा सकता है. 


लाइव टीवी

Trending news