ओडिशा: 27 दिसंबर को उपराष्ट्रपति करेंगे LPG बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण
Advertisement
trendingNow1614002

ओडिशा: 27 दिसंबर को उपराष्ट्रपति करेंगे LPG बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण

बोलनगीर जिले में 103 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ नया अत्याधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट लगाया है.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मई 2019 में इस बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया था. (फाइल फोटो)

भुवनेश्वर: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) 27 दिसंबर को ओडिशा के बोलनगीर जिला स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण करेंगे. यह आधिकारिक जानकारी रविवार को दी गई. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने बोलनगीर जिले में 103 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ नया अत्याधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट लगाया है.

बीपीसीएल के रीजनल मैनेजर (एलपीजी) अतुल कुमार ने बताया कि प्रदेश में कंपनी का यह दूसरा नया संयंत्र होगा, क्योंकि ओडिशा के खुर्दा में पहले से ही कंपनी का एक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट है.

उन्होंने बताया कि यह संयंत्र 23 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 42 लाख सिलेंडर है.

यह प्लांट 19 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मई 2019 में इस बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया था.

बोलनगीर प्लांट के चालू होने पर इससे प्रदेश के 14 जिलों में एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति की जाएगी.

Trending news