लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 58.92 प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों पर 58.92 प्रतिशत मतदान, बेगूसराय में सबसे अधिक वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण बिहार के पांच सीटों पर कुल 58.92 फीसदी मतदान किया गया है. 

बिहार के पांच सीटों पर मतदान संपन्न हो गया.

पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो गया है. बिहार में चौथ चरण में 5 सीटों पर मतदान किया गया है. यहां पांच सीटों पर कुल 58.92 फीसदी मतदान किया गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक पिछले चुनाव 2014 के मुकाबले इस बार 2.74 फीसदी मतदान अधिक हुआ है.

बिहार में मुख्य चुनाव आयुक्त एच आर श्रीनिवास ने बताया कि चौथे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर पूरी तरह मतदान सही तरीके से हो गया. उन्होंने कहा कि बिहार में पांच सीट दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर सीट पर मतदान आज डाला गया.

उन्होंने बताया कि पांच सीटों पर 8834 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिस पर करीब 87 लाख मतदाता थे. और मतदान कराने के लिए करीब 17500 सेवा निर्वाजक काम कर रहे थे. आयोग ने बताया कि 5 सीटों पर कुल 66 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. जिसमें 63 पुरुष प्रत्याशी और 3 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे.

चुनाव आयोग ने कहा कि पांच सीटों पर कुल 58.92 फीसदी मतदान किया गया है. जबकि 2014 में 56.18 फीसदी मतदान किया गया था. इस बार मतदान प्रतिशत 2.74 प्रतिशत बढ़ा है.

उन्होंने बताया कि दरभंगा में 56.68 फीसदी मतदान, उजियारपुर में 60.56 फीसदी मतदान, समस्तीपुर में 60.80 फीसदी, बेगूसराय में सबसे अधिक 61.27 फीसदी मतदान और मुंगेर में सबसे कम 55.38 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि सभी पांच सीटों पर पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान फीसदी बढ़ा है.

पांच सीटों पर 2019 और 2014 के मतादन प्रतिशत
सीट           2019    2014
दरभंगा-     56.68    53.98
उजियारपुर- 60.56   59.89
समस्तीपुर-  60.80   55.35
बेगूसराय-   61.27    59.27
मुगेंर-        55.38    52.40

Trending news