लोकसभा चुनाव 2019: कभी कांग्रेस का गढ़ थी चिदंबरम सीट, आज AIAMDMK का कब्जा
Advertisement
trendingNow1519909

लोकसभा चुनाव 2019: कभी कांग्रेस का गढ़ थी चिदंबरम सीट, आज AIAMDMK का कब्जा

तमिलनाडु की चिदंबरम लोकसभा सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद हुए 1962 के चुनाव में भी यहां कांग्रेस ने ही जीत दर्ज कराई

2014 की मतगणना के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 13,66,189 थी. जिसमें से केवल 10,88,423 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.

नई दिल्लीः तमिलनाडू की चिदंबरम लोकसभा क्षेत्र राज्य के अन्य क्षेत्रों के मुकाबले कांग्रेस के पाले वाला क्षेत्र रहा है. यहां पहली बार 1957 में चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस को जीत मिली थी. इसके बाद 1962 के चुनाव में भी कांग्रेस ने यहां पर जीत दर्ज की. चिदंबरम लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें जयमकोंडम, कन्नम, अरियालूर, भुवनगिरि, कट्टूमन्नारकोइल (सुरक्षित) और चिदंबरम विधानसभा सीटें शामिल हैं. पूर्वी तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले की यह लोकसभा सीट कई मायनों में अहम है, जिसके चलते यह राजनीतिक दलों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हो जाती है.

चुनावी इतिहास
तमिलनाडु की चिदंबरम लोकसभा सीट पर पहली बार 1957 में चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद हुए 1962 के चुनाव में भी यहां कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद 1967 और 1971 में यहां DMK ने फतह हासिल की. 1977 में यह लोकसभा सीट AIADMK की झोली में चली गई.

भरी सभा में बोले कांग्रेस नेता- 'BJP वाला आए, तो उसे पोलिंग बूथ से भगा देना और वोट ठोक देना'

1980 में फिर यहां DMK ने वापसी की, लेकिन कांग्रेस ने 1984 में कांग्रेस ने अपने अधिकार की यह सीट DMK से छीन ली और लगातार 1984 और 1991 तक जीत का सिलसिला कायम रखा. 1996 में फिर DMK ने वापसी की. हालांकि 1998 में DMK को हार का सामना करना पड़ा और यह सीट PMK के खाते में चली गई. पीएमके ने यहां 1998, 1999 और 2004 तक लगातार जीत कायम रखी. 2009 में VCK ने चिदंबरम पर फतह हासिल की और 2014 में फिर यहां AIADMK ने लंबे समय बाद जीत दर्ज की.

चिदंबरम में मतदाता
2014 की मतगणना के मुताबिक यहां कुल मतदाताओं की संख्या 13,66,189 थी. जिसमें से 10,88,423 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. इनमें पुरुषों की संख्या 5,31,368 और महिला मतदाताओं की संख्या 5,57,055 थी.

2014 के लोकसभा चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में चिदंबरम लोकसभा सीट पर AIADMK नेता चंद्रकाशी ने यहां 1,28.495 मतों के अंतर से जीत दर्ज कराई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में चंद्रकाशी को 4,29,536 वोट मिले थे, जबकि VCK प्रत्याशी तिरूवामालावन को 3,01,041 वोट ही मिले.

Trending news