चुनाव में सपा की करारी हार के बाद सक्रिय हुए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश से दो टूक कही ये बात
Advertisement
trendingNow1533902

चुनाव में सपा की करारी हार के बाद सक्रिय हुए मुलायम सिंह यादव, अखिलेश से दो टूक कही ये बात

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने साफ कह दिया है कि समाजवादी पार्टी की इस करारी हार के लिए कमजोर संगठन और नेताओं का जनता से दूरी बड़ी वजह है.

मुलायम सिंह ने अखिलेश को दी नसीहत. फाइल फोटो

लखनऊ : यूपी में महागठबंधन को मिली के हार के बाद एक बार फिर मुलायम सिंह यादव सक्रिय हुए हैं. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी को फिर से खड़ा करने और संगठन को मजबूत करने के लिए मुलायम ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को नसीहत दी है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने साफ कह दिया है कि समाजवादी पार्टी की इस करारी हार के लिए कमजोर संगठन और नेताओं का जनता से दूरी बड़ी वजह है.

सूत्रों की मानें तो मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव से दो टूक कह दिया है कि अगर पार्टी को मजबूत करना है तो फिर पार्टी में पुराने नेताओं की वापसी होनी चाहिए. संगठन को मजबूत करने के लिए जरुरी है कि संगठन में पकड़ रखने वाले पुराने नेताओं को दोबारा पार्टी में वापस लाया जाए.

हालांकि मुलायम की इस नसीहत को अखिलेश कितना मानते है ये तो वक्त बतायेगा, लेकिन इस अप्रत्याशित हार से अखिलेश यादव बेहद परेशान हैं. महागठबंधन यूपी में 55 से 60 सीटों की उम्मीद कर रही थी, लेकिन नतीजे बेहद खराब रहे. महागठबंधन महज 15 सीटों पर सिमट गई और इसमें भी समाजवादी पार्टी को सिर्फ 5 सीटें ही मिलीं.

देखें LIVE TV

2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद समाजवादी पार्टी 5 सीटें जीती थीं लेकिन इस बार बसपा से गठबंधन के बाद ही सिर्फ 5 सीटें ही मिली है. इतना ही नहीं कन्नौज से डिंपल यादव, बदांयू से धर्मेंद्र यादव और फिरोजाबाद से अक्षय यादव भी चुनाव हार गए हैं. परिवार के सदस्यों की इस हार को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.  फिलहाल समाजवादी पार्टी में हार की वजहों को तलाशने के लिए मंथन का दौर चल रहा है, लेकिन इस बीच मुलायम की सक्रियता और नसीहतें चर्चा का विषय बना हुआ है.

चर्चा यह भी है कि मुलायम सिंह चाहते हैं कि पार्टी में शिवपाल सिंह यादव की वापसी हो लेकिन अखिलेश फिलहाल इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. उधर मुलायम और शिवपाल में लगातार मुलाकातें हो रही हैं. दोनों के बीच हार को लेकर चर्चा भी हुई है, लेकिन शिवपाल की वापसी फिलहाल मुमकीन नहीं दिखती. हार के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में जाने पर रोक लगा दिया है.

खुद अखिलेश यादव 3 जून को आजमगढ़ जा रहे है. अखिलेश यादव अपनी जीत के लिए आजमगढ़ की जनता का अभार व्यक्त करेंगे. सोमवार को जमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जनता का अभार प्रकट करेंगे और आजमगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगली सुबह यानी 4 जून को गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. अखिलेश यादव की इस कवायद को एक बार फिर अपने दम पर पार्टी को खड़ा करने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है.

Trending news