लोजपा के प्रस्ताव में मोदी सरकार में प्रतिनिधित्व के लिए रामविलास पासवान के नाम की सिफारिश
Advertisement
trendingNow1532116

लोजपा के प्रस्ताव में मोदी सरकार में प्रतिनिधित्व के लिए रामविलास पासवान के नाम की सिफारिश

भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार में पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के नाम की सिफारिश की.

लोजपा के प्रस्ताव में मोदी सरकार में प्रतिनिधित्व के लिए रामविलास पासवान के नाम की सिफारिश

नई दिल्‍ली: भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर मोदी सरकार में पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के नाम की सिफारिश की. लोजपा नेता चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड ने एक बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पारित किया. बैठक में पार्टी के सभी छह सांसदों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया.

चिराग ने इन खबरों को भी कोई महत्व नहीं दिया कि निवर्तमान कैबिनेट मंत्री और उनके पिता रामविलास पासवान ने नये मंत्रिपरिषद के लिए उनके नाम पर जोर दिया है. चिराग ने कहा कि यह तो पिता की भावनाएं हैं. नरेंद्र मोदी 30 मई को दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद की सीट पर रामविलास पासवान जाएंगे राज्यसभा

चिराग पासवान ने कहा कि यह मोदी का विशेषाधिकार है कि उनकी सरकार में कौन मंत्री होगा, लेकिन लोजपा नयी सरकार में रामविलास पासवान को अपना प्रतिनिधि देखना चाहेगी.

(इनपुट: एजेंसी भाषा)

Trending news