'रेखा और सचिन तेंदुलकर की वजह से दो नेताओं के पदों की हत्या हुई है:' कांग्रेस मंत्री
Advertisement
trendingNow1511523

'रेखा और सचिन तेंदुलकर की वजह से दो नेताओं के पदों की हत्या हुई है:' कांग्रेस मंत्री

'पार्टी ने राज्य सभा में अभिनेत्री रेखा और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भेजा, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए कुछ नहीं किया.'

फाइल फोटो

भोपालः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की तारीख के ऐलान के बाद से ही देश भर में वाद-विवाद का दौर जारी है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अभिनेत्री रेखा और महान बल्लेबाल सचिन तेंदुलकर पर विवादित बयान दे डाला है, जिसके बाद से वह लगातार सवालों के घेरे में बने हुए हैं. अभिनेत्री रेखा और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'पार्टी ने राज्य सभा में अभिनेत्री रेखा और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भेजा, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लिए कुछ नहीं किया. उल्टा उनकी वजह से 2 नेताओं के पदों की हत्या हो गई. उनकी जगह किसी और को भेजते तो कुछ काम जरूर होता. रेखा और सचिन को राज्य सभा भेजकर पार्टी ने गलती की.'

बागपत में जयंत चौधरी का विवादित बयान, कहा- 'लोगों को उनका धर्म देखकर मारा जा रहा है'

वहीं इंदौर से कैंडिडेट की घोषणा को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'हम बीजेपी की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, भाजपा जैसे ही इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर देगी उसके ठीक 1 घंटे के अंदर ही कांग्रेस भी प्रत्याशी की घोषणा कर देगी. पार्टी फिलहाल इंदौर लोकसभा क्षेत्र से 5 कैंडिडेट्स के नाम पर विचार कर रही है. जैसे ही प्रत्याशी के नाम पर सहमति बनेगी पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी. फिलहाल पार्टी ने सभी नामों को होल्ड पर रखा है.'

लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने किया ट्वीट, कहा- 'षडयंत्र' के तहत बनाई गई है भीम आर्मी'

वहीं केंद्र में भाजपा की सरकार फिर बनने और उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिरने वाले कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी का सपना, सपना बनकर ही रह जाएगा. कांग्रेस की बात करने वाले पहले अपने पर ध्यान दें.' वहीं कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि 'मुंगेरी लाल बहुत सपने देखता है. उससे कहिए, पहले अपनी पार्टी को मजबूत कर ले, फिर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने और प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गिरने की बात कहे.'

Trending news