MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने लगाया शतक
Advertisement
trendingNow12237059

MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने लगाया शतक

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Live: आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.

MI vs SRH Live Score: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने लगाया शतक
LIVE Blog

IPL 2024 MI vs SRH : आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. हार के बावजूद सनराइजर्स की टीम टॉप-4 में है. उसके 11 मैच में 12 अंक हैं. टीम को पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में हार के बाद सनराइजर्स के नेट रनरेट में गिरावट आई है. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस अपने सम्मान को बचाने के लिए उतरी थी. इस मैच में जीत के बाद उसे मामूली फायदा हुआ. टीम 10वें से नौवें स्थान पर आ गई.  हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 12 मैचों में टीम को चौथी जीत मिली है.  उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पहले ही समाप्त हो चुकी हैं.

मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए. उसने मुंबई को 174 रन का टारगेट दिया है. सनराइजर्स के लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर 48 और पैट कमिंस ने 17 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए. मुंबई के लिए पीयूष चावला और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 102 रन बनाए. 51 गेंद की पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. तिलक वर्मा 32 गेंद पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे. ईशान किशन 9 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए. नमन धीर खाता नहीं खोल पाए.

06 May 2024
23:25 PM

MI vs SRH: मुंबई की शानदार जीत

सूर्यकुमार यादव ने टी नटराजन की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया. इसके साथ ही उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया. सूर्या ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाया. वह टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ चुके हैं. सूर्या ने मुंबई को टूर्नामेंट में चौथी जीत दिलाई. हालांकि, इस जीत के बादवूद मुंबई की टीम 10वें से नौवें स्थान पर ही पहुंच सकी है.

22:51 PM

IPL 2024 MI vs SRH Live: मुंबई का स्कोर 119/3

मुंबई इंडियंस ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव ने 30 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. वह 33 गेंद पर 59 और तिलक वर्मा 24 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने टीम को खराब स्थिति से बाहर निकाला और जीत की ओर आगे बढ़ा दिया है.

22:07 PM

TATA IPL 2024 Live: नमन धीर भी पवेलियन लौटे

भुवनेश्वर कुमार ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सनराइजर्स को तीसरी सफलता दिलाई. उन्होंने नमन धीर को मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया. मुंबई ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा क्रीज पर हैं.

22:00 PM

MI vs SRH Live: कमिंस ने रोहित को किया आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में मिला. पैट कमिंस ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित को आउट कर दिया. हिटमैन 5 गेंद पर 4 रन बनाकर हेनरिच क्लासेन को कैच थमा बैठे. मुंबई ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 31 रन बना लिए हैं. नमन धीर और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.

21:43 PM

MI vs SRH Live: मुंबई को पहला झटका, 26/1 स्कोर

मुंबई की टीम को पहला झटका ईशान किशन के रूप में लगा है. मार्को यान्सन ने उन्हें सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब नमन ओझा रोहित शर्मा का साथ देने के लिए उतरे हैं. मुंबई को 26 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है. 

21:29 PM

IPL 2024 MI vs SRH Live: मुंबई को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

सनराइजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए. उसके लिए ट्रेविस हेड ने 30 गेंद पर सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने 17 गेंद पर नाबाद 35 रन की पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को 170 रन के पार पहुंचाया. नीतीश रेड्डी ने 20, मार्को यानसेन 17, अभिषेक शर्मा ने 11 और शाहबाज अहमद ने 10 रन बनाए. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट झटके.

 

21:03 PM

IPL 2024 MI vs SRH Live: हार्दिक की घातक गेंदबाजी

हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर सनराइजर्स की कमर तोड़ दी है. उन्होंने 16वें ओवर में की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद को आउट कर दिया. शाहबाज 12 गेंद पर 10 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. उनके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने मार्को यानसेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. यानसेन ने 12 गेंद पर 17 रन बनाए. सनराइजर्स ने 16 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन बनाए हैं. अब्दुल समद और पैट कमिंस क्रीज पर हैं.

20:38 PM

IPL 2024 MI vs SRH Live: सनराइजर्स की आधी टीम पवेलियन लौटी

सनराइजर्स हैदराबाद को दोहरा झटका लगा है. ट्रेविस हेड और नीतीश रेड्डी आउट हो गए. पीयूष चावला ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया. हेड 30 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया. अगले ही ओवर में नीतीश रेड्डी पवेलियन लौट गए. नीतीश को हार्दिक पांड्या ने अंशुल कंबोज के हाथों कैच कराया. नीतीश ने 15 गेंद पर 20 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके लगाए. इसके बाद 13वें ओवर की पहली गेंद पर पीयूष चावला ने हेनरिच क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया. क्लासेन 4 गेंद पर 2 रन ही बना सके. सनराइजर्स के 5 विकेट पर 96 रन पर गिर गए हैं.

20:19 PM

TATA IPL 2024 Live: मुंबई को मिली दूसरी सफलता

मुंबई इंडियंस को दूसरी सफलता अंशुल कंबोज ने दिलाई. उन्होंने आठवें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक अग्रवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया. मयंक 6 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 45 और नीतीश राणा 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:07 PM

MI vs SRH Live Score Updates: पावरप्ले में सनराइजर्स का स्कोर 56/1

सनराइजर्स हैदराबाद ने पावरप्ले में एक विकेट गंवा दिया है. उसने 6 ओवर में 56 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 21 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. मयंक अग्रवाल ने अभी अपना खाता नहीं खोला है. अभिषेक शर्मा 16 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने उनका कैच लिया.

19:48 PM

MI vs SRH Live: सनराइजर्स की तूफानी शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी शुरुआत की है. टीम ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 9 गेंद पर 14 और अभिषेक शर्मा 9 गेंद पर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

19:16 PM

IPL 2024 MI vs SRH Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, नीतीश रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

19:06 PM

TATA IPL 2024 Live: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत लिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई के लिए अंशुल कंबोज ने डेब्यू किया. दूसरी ओर, सनराइजर्स की टीम मयंक अग्रवाल की वापसी हुई.

Trending news