Viral Video: लड़के की अदाकारी देख यूजर्स हैरान, एक ही सेकंड में दिखाई हंसने और रोने की कलाकारी
Advertisement
trendingNow11622157

Viral Video: लड़के की अदाकारी देख यूजर्स हैरान, एक ही सेकंड में दिखाई हंसने और रोने की कलाकारी

Boy: यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग कंफ्यूज हो गए कि आखिर यह कैसे हो गया है. एक ही समय पर लड़का हंस रहा है और रो भी रहा है. इसकी कलाकारी देखकर लोग उसकी तारीफ करने लगे कि इसे तो एक्टर होना चाहिए था.

Viral Video: लड़के की अदाकारी देख यूजर्स हैरान, एक ही सेकंड में दिखाई हंसने और रोने की कलाकारी

Crying And Laughing: सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों के कई सारे वीडियो सामने आ जाते हैं. कई बार ये हम लोगों को चौंका देते हैं तो कई बार हंसा देते हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक छोटा सा लड़का एक सेकेंड के अंदर रोता हुआ और हंसता हुआ दिखाई दे रहा है. यह वीडियो जैसे ही शेयर किया गया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि सामने एक लड़का बैठा हुआ है और वह अपनी कलाकारी दिखा रहा है. यह वीडियो भारत के बाहर का ही लग रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बच्चे का नाम अल्बर्ट ओफोसू नेकेटिया है और यह बच्चा घाना का रहने वाला है. वीडियो कुछ समय पहले का है हो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

लड़के की तारीफ करने लगे
इस वीडियो में वह अपनी मां से कुछ मांगते हुए रोता है और फिर तुरंत जोर-जोर से हंसने लगता है. वह जैसे ही रोता है उसकी दादी उसे खुश करने के लिए गाना गाने लगती है और वह हंसने लग जाता है. फिलहाल जैसे वीडियो वायरल हुआ जो लड़के की तारीफ करने लगे वही एक यूजर ने लिखा कि इस लड़के ने कोई नया काम करके नहीं दिखाया है.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारत में ऐसे तमाम लड़के पड़े हैं जो इससे बेहतर टैलेंट दिखा सकते हैं भाई. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि भाई टैलेंट किसी का भी हो सम्मान करना चाहिए. फिलहाल लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news