शख्स को ऐसी लगी ठंड, लकड़ी की जगह फूंक दिए नोटों के बंडल, देखिए वायरल वीडियो!
Advertisement
trendingNow12557561

शख्स को ऐसी लगी ठंड, लकड़ी की जगह फूंक दिए नोटों के बंडल, देखिए वायरल वीडियो!

Man Burned Bundle of Currency Notes: एक शख्स ने आग तापने के लिए अपने घर की चिमनी में नोटों के बंडल फेंकते हुए देखा गया. उसकी इस हरकत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. 

 

शख्स को ऐसी लगी ठंड, लकड़ी की जगह फूंक दिए नोटों के बंडल, देखिए वायरल वीडियो!

Man burned bundle of currency notes: कहते हैं कि जब लोगों के पास पैसा आ जाता है, तो वे उसकी कद्र कम कर देते हैं और उसे बेवजह खर्च करने लगते हैं. फालतू चीजों को भी महंगे दाम पर खरीदते हैं, और ऐसी हरकतों को लोग "पैसों में आग लगाना" कहते हैं. लेकिन हाल ही में एक शख्स ने सचमुच अपने पैसों में आग लगा दी. शख्स ने नोटों के बंडल को जलाया, और इसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग हैरान हो गए है. 

ये भी पढ़ें: शादी का ऐसा कार्ड, देखकर लोग कन्फ्यूज; फिर बाद में पता चली सच्चाई

आग तापने के लिए शख्स ने फूंक दिए नोटों के बंडल

वीडियो में देखा जा सकता है कि  एक शख्स को अपने घर की आग की चिमनी के सामने एक टेबल पर नोटों के बंडलों का ढेर लगाए हुए देखा जा सकता है. इसके बाद, शख्स उन बंडलों को एक-एक करके आग की चिमनी में फेंकते हुए नजर आता है. काले कोट, टोपी और सनग्लासेज़ पहने इस शख्स को पैसों में आग लगाते देख यह साफ लगता है कि वह बेहद धनवान व्यक्ति होगा, जो लकड़ी के बजाय नोटों के बंडल को ईंधन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. इस तरह पैसों का इस्तेमाल आम लोगों के लिए हैरान करने वाला है, और इसे देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

 

लकड़ी की जगह नोटों के बंडल जलाए

वीडियो में दिखने वाला शख्स अमेरिका का बताया जा रहा है और उसका नाम फेडर बालवानोविच है. शख्स इस तरह के कई और वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर चुका है. नोटों को जलाने और उड़ाने की उसकी यह अजीब हरकत सोशल मीडिया पर उसे खासा फेमस बना चुकी है. वीडियो को फेडर बालवानोविच ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @mr.good.luck_ से शेयर किया है, वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादादृ बार देखा जा सकता है. वहीं 49 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. 

ये भी पढ़ें: फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए तोता का वीडियो, सोशल मीडिया हुआ बंपर वायरल 

वीडियो देख लोग बोले- पैसों में आग लगाना इसे कहते हैं!

वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "तुमने जो पैसे जलाए हैं, वे मेरी पूरी जिंदगी बदल देते." एक अन्य यूजर ने लिखा. , "भाई, पैसे मत जलाओ. मुझे घर बनाने के लिए बस 5 लाख रुपए चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये पैसे मेरे ऊपर फेंक दो भाई." चौथे यूजर ने सवाल करते हुए लिखा, "यह नोट नकली हैं, अगर यह असली है, तो क्या तुम्हें कोई बीमारी है जो तुम्हें इनमें आग लगाए जा रहे हो?" एक अन्य यूजर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा, "ऐसा क्यों कर रहे हो दोस्त, इससे अच्छा इन पैसों को गरीबों में बांट दो, इस दुनिया में कई बच्चे बिना खाने खाए सो जाते हैं. कई तो भूख से मर भी जाते हैं." 

Trending news