सिर पर चढ़ा था फेमस होने का भूत, 11वीं मंजिल से लगा दी छलांग; VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ
topStories1hindi491097

सिर पर चढ़ा था फेमस होने का भूत, 11वीं मंजिल से लगा दी छलांग; VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ

वॉशिंगटन के 27 वर्षीय नोकोल नेदेव ने वायरल वीडियो बनाने के लिए बहामास में खड़ी रॉयल कैरिबियन क्रूज शिप की 11वीं मंजिल से सीधे पानी में छलांग लगा दी

सिर पर चढ़ा था फेमस होने का भूत, 11वीं मंजिल से लगा दी छलांग; VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ

नई दिल्लीः फेमस होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. कोई अजीबो-गरीब हरकत करके फेमस होने की कोशिश करता है तो कोई अपने काम से दुनिया भर में फेमस हो जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने फेमस होने के लिए लिए ऐसा कारनामा किया है जो आपको हैरानी में डाल देगा. दरसअल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो है वॉशिंगटन के 27 वर्षीय नोकोल नेदेव का. बता दें नोकोल नेदेव ने वायरल वीडियो बनाने के लिए बहामास में खड़ी रॉयल कैरिबियन क्रूज शिप की 11वीं मंजिल से सीधे पानी में छलांग लगा दी है, जिसके बाद इसका वीडियो बना कर उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.


लाइव टीवी

Trending news