Trending Photos
नई दिल्ली: आज-कल शादियों में कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं. शादी के वीडियो (Wedding Video) और फोटो (Wedding Photoshoot) को यूनीक बनाने के चक्कर में कई बार दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) अजीबोगरीब हरकतें कर बैठते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर पुणे की एक दुल्हन (Pune Bride Viral Video) गजब चर्चा बटोर रही है (Viral News). कोरोना काल (Coronavirus) में दुल्हन का ऐसा स्वैग (Bride Swag) उसे जेल की सलाखों के पीछे तक पहुंचा सकता है.
यूट्यूब (YouTube) पर एक दुल्हन का वीडियो (Bride Video) शेयर किया गया है. यह दुल्हन शादी के जोड़े में SUV कार के बोनट पर बैठकर अपना फोटोशूट (Bride Wedding Photoshoot) करवा रही है. यह वीडियो (Viral Video) पुणे-सासवाद रोड पर फिल्माया गया है. इसमें दुल्हन कार के बोनट (SUV Car) पर बैठी हुई है, उसके करीबी रिश्तेदार कार के अंदर बैठे हुए हैं और फोटोग्राफर बाइक पर चलते हुए फोटोशूट कर रहा है.
दुल्हन के स्वैग का वीडियो जबरदस्त वायरल (Bride Viral Video) हो रहा है. लेकिन 23 साल की यह दुल्हन अपनी इस हरकत के कारण बुरी तरह फंस चुकी है. दुल्हन और उसके रिश्तेदारों पर कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) तोड़ने का केस दर्ज किया गया है. दरअसल, दुल्हन पब्लिक प्लेस पर है और उसने मास्क (Maskless Bride) नहीं लगाया हुआ है. वहीं, दुल्हन के कई रिश्तेदार भी बिना मास्क के नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बन गया बच्चा, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुना उसका गाना
शादी का हंसी-खुशी का माहौल एक पल में ही बदल गया है. दुल्हन की इस गलती के कारण उन लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत केस दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.