Vastu For Office: ऑफिस की इस दिशा में बनी खिड़की चमकाएगी किस्मत, ताबड़तोड़ होगी धनवर्षा
Advertisement
trendingNow11726638

Vastu For Office: ऑफिस की इस दिशा में बनी खिड़की चमकाएगी किस्मत, ताबड़तोड़ होगी धनवर्षा

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में ऑफिस में बैठने की दिशा को लेकर कुछ नियम बताएं गए हैं. कहते हैं कि ऑफिस की दिशा का प्रभाव हमारे कार्य पर पड़ता है. अगर ऑफिस में कुछ चीजों और दिशाओं का खास ख्याल रखा जाए, तो व्यक्ति को काम में उन्नति तो मिलती ही है. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि आती है.  

 

फाइल फोटो

Office Vastu Tips: नौकरी या बिजनेस करने वाले लोग अक्सर अपना ज्यादा से ज्यादा समय ऑफिस में ही बिताते हैं. इसलिए ऑफिस का माहौल हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है. वास्तु शास्त्र में ऑफिस से जुड़े कुछ नियम बताएं गए हैं. अगर ऑफिस में बैठने की व्यवस्था, दिशा आदि ठीक हो तो व्यक्ति दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करने लगता है. काम के नए अवसर मिलने लगते हैं, ऑफिस के कर्मचारी खुश रहते हैं. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार कैसा होना चाहिए ऑफिस.

वास्तु के अनुसार ऐसा हो ऑफिस

- वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में बैठने की दिशा सही होनी बहुत जरूरी है. अगर आप बिजनेस में तरक्की चाहते हैं तो ध्‍यान रखें कि जहां बैठते हों वहां आपके कंधे का बगल में, पीठ के पीछे खिड़की नहीं होना चाहिए. वास्‍तु में कहते हैं कि इससे तरक्की रुक जाती है.

- वास्तु जानकारों का कहना है कि ऑफिस में उत्तर दिशा में एक खिड़की बनाना शुभ होता है. इस दिशा में खिड़की बनाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं शास्त्रों उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है. इसलिए इस दिशा में खिड़की बनाने से कुबेर देव की कृपा बनी रहती है और कभी पैसों की कमी नहीं होती.

- वास्तु शास्त्र के अनुसार जहां आप आपके बैठते हैं वहां से गली नहीं दिखाई देनी चाहिए. ऐसा होने से तरक्की में बाधा आती है.
 
- वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस कभी भी दक्षिण, पश्चिम, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम में नहीं होना चाह‍िए. यह अशुभ माना जाता है इससे बिजनेस में परेशानियां आती रहती है.

- वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस का रिसेप्शन हमेशा पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए और बैठने वाला मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. कहते हैं इससे नए अवसर प्राप्त होते हैं.

- वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में कर्मचारियों की सीट ऐसी जगह होना चाहिए. जहां काम करते हुए कर्मचारियों का मुंह उत्तर-पूर्व दिशा में हो. इससे बिजनेस में प्रगति होगी.

इस तारीख को है देवशयनी एकादशी, देवों के सोते ही 5 महीनों के लिए रुक जाएंगे ये काम!
 

क्‍या है योगिनी एकादशी व्रत रखने की सही तारीख? शुभ मुहूर्त और पारण समय भी जान लें
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news