डियर जिंदगी: ‘ऐसा होता आया है’ से मुक्ति!
topStories1hindi493874

डियर जिंदगी: ‘ऐसा होता आया है’ से मुक्ति!

जिंदगी में कुछ भी हासिल करने का संबंध केवल योग्‍यता से नहीं. उस योग्‍यता को साहस, डटे रहने और हिम्‍मत नहीं हारने का साथ सबसे जरूरी है!

डियर जिंदगी: ‘ऐसा होता आया है’ से मुक्ति!

हम सब जिस चीज से सबसे अधिक डरते हैं, वह है भविष्‍य की चिंता! जिसमें हम सबसे कम रहते हैं, वह गली वर्तमान की है. जिस मोहल्‍ले में सबसे ज्‍यादा वक्‍त गुजारते हैं, वह अतीत है! हमारी जीवन प्रक्रिया वर्तमान, अतीत और भविष्‍य के गड़बड़झाले में कुछ ऐसी उलझी है कि जिंदगी ‘मनुष्‍य और मनुष्‍यता’ के मूल सिद्धांत से बहुत दूर निकल आई.


लाइव टीवी

Trending news