Ashes: स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को हो सकती है प्लेइंग XI चुनने में परेशानी: पोंटिंग
topStories1hindi568257

Ashes: स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को हो सकती है प्लेइंग XI चुनने में परेशानी: पोंटिंग

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ की वापसी से अंतिम-11 चुनने में परेशानी होगी. 

Ashes: स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया को हो सकती है प्लेइंग XI चुनने में परेशानी: पोंटिंग

मैनचेस्टर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में स्टीव स्मिथ की वापसी के कारण टीम प्रबंधन को प्लेइंग-11 चुनने में माथापच्ची करनी होगी. स्मिथ तीसरे मैच में नहीं खेले थे. उनके स्थान पर मार्नस लैबुशेन को मौका मिला था, जिन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए. एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट चार सितंबर से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू होगा.


लाइव टीवी

Trending news