INDvsBAN: कप्तान कोहली बने सबसे तेज 5 हजारी, पोंटिंग-लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ा
Advertisement
trendingNow1600064

INDvsBAN: कप्तान कोहली बने सबसे तेज 5 हजारी, पोंटिंग-लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने कोलकाता में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब से पहले कोई भारतीय हासिल नहीं कर सका था.

INDvsBAN: कप्तान कोहली बने सबसे तेज 5 हजारी, पोंटिंग-लॉयड का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी उपलब्धियों के ताज में एक और नगीना जड़ लिया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night Test) के पहले दिन 32वां रन बनाते ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब से पहले कोई भारतीय हासिल नहीं कर सका है. दुनिया में भी उनसे पहले सिर्फ पांच खिलाड़ी ही इस रिकॉर्ड को छू सके हैं. लेकिन विराट ने इन सबसे कम पारियों में यह कारनामा किया है. 

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ (India vs Bangladesh) दूसरे टेस्ट के पहले दिन जैसे ही 32वां रन लिया, वैसे ही उन्होंने बतौर कप्तान अपने 5000 रन पूरे कर लिए. विराट ने बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 5 हजार रन का आंकड़ा छुआ है. उन्होंने 86वीं पारी में यह कमाल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम था. उन्होंने 97 पारी में ऐसा किया है.

यह भी देखें: INDvsBAN: रोहित के बाद साहा ने लपका सुपर कैच; फैंस ने कहा-‘सुपर-ह्यूमन’, देखें VIDEO

विराट कोहली और रिकी पोंटिंग के बाद वेस्टइंडीज के महानतम कप्तान क्लाइव लॉयड (Clive Lloyd) तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 106 पारी में पांच रन पूरे किए थे. 

 

विराट पांच हजार रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाली सूची में दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) पहले नंबर पर हैं. ग्रीम स्मिथ ने 109 मैचों के 193 पारियों में 8659 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (93 मैच, 6623 रन) दूसरे स्थान पर हैं. रिकी पोंटिंग (77 मैच, 6542 रन) तीसरे, क्लाइव लॉयड (74 मैच, 5222 रन) चौथे और स्टीफन फ्लेमिंग (80 मैचों में 5156 रन) पांचवें नंबर पर हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का कमाल! डेब्यू का रिकॉर्ड बनाने वाले नसीम शाह 2016 में भी 16 साल के थे और आज भी हैं!

बता दें कि विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वे अपने टेस्ट करियर का 84वां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने इस मैच से पहले 83 टेस्ट में 7066 रन बनाए थे. वे 26 टेस्ट शतक भी लगा चुके हैं. 

यह भी देखें: VIDEO : भारत का पहला 'गुलाबी' टेस्ट मैच

 

Trending news