World Transplant Games: पहली बार किसी देश की ओर से हिस्सा लेगा कोई कपल
topStories1hindi561595

World Transplant Games: पहली बार किसी देश की ओर से हिस्सा लेगा कोई कपल

देश से पहली बार चंडीगढ़ का दंपत्ति वर्ल्ड ट्रांस्लांट गेम्स में हिस्सा लेगा. 

World Transplant Games: पहली बार किसी देश की ओर से हिस्सा लेगा कोई कपल

चंडीगढ़: ट्रांसप्लांट यानि प्रतिरोपण के बाद आम तौर पर लोग यह समझ बैठते हैं कि इसके बाद सामान्य जीवन नहीं जिया जा सकता. मगर चंडीगढ़ में रहने वाले दंपत्ति प्रवीण कुमार रत्न और उनकी धर्मपत्नी रूपा अरोड़ा ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है. ट्रांसप्लांट के बाद दोनों पति पत्नी ने एथलेटिक्स में भाग लेना शुरू किया और अब दोनों वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. देश में यह पहला मौका होगा जब वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में कोई दंपत्ति देश का प्रतिनिधित्व करेगा. 


लाइव टीवी

Trending news