Samsung ने भारत में लॉन्च किया अब तक सबसे महंगा LED डिस्प्ले, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Advertisement

Samsung ने भारत में लॉन्च किया अब तक सबसे महंगा LED डिस्प्ले, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

इस डिस्प्ले की खासियत ये है की जब आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तब इसे एक डिजिटल कैनवास में कन्वर्ट किया जा सकता है. 

Samsung ने भारत में लॉन्च किया अब तक सबसे महंगा LED डिस्प्ले, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

मानस तिवारी, मुंबई: सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में भारत में अब तक का सबसे महंगा LED डिस्प्ले लॉन्च किया है. 'द वॉल' नाम के इस माइक्रो LED डिस्प्ले को तीन अलग-अलग साइज में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 12 करोड़ रूपए तक जाती है. इस डिस्प्ले की खासियत ये है की जब आप इसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तब इसे एक डिजिटल कैनवास में कन्वर्ट किया जा सकता है. 

इस LED डिस्प्ले की कीमत 3.5 करोड़ से 12 करोड़ रूपए के बीच है. ये तीन वेरिएंट 142 इंच, 219 इंच और 292 इंच में आता है. खास बात ये है कि जब यूजर इसे इस्तेमाल नहीं कर रहा हो तो इसे डिजिटल कैनवास में कन्वर्ट किया जा सकता है. इस डिस्प्ले में ज़्यादा ब्राइटनेस और बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. 'द वॉल' पुरानी पिक्चर्स को भी बेहतर बना सकता है. आपको बता दें कि इसका 292 इंच वाला मॉडल 8k वीडियो क्वालिटी सपोर्ट करता है. 

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S10 चुनिंदा देशों में सबसे तेज स्मार्टफोन के रूप में उभरा: रिपोर्ट

'द वॉल' एक स्मार्ट स्क्रीन है जिसमें माइक्रो LEDs यूज किये गए हैं. एक तरफ जहां स्मार्ट टीवी में आपको पूरा यूनिट मिलता है वहीं 'द वॉल' एक इंडिपेंडेंट स्क्रीन है जिसे घर में थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

Trending news